सागर के किस अंग्रेजी लेखक की किताब पर बन सकती है हॉलीवुड में फ़िल्म
13 साल में महज़ चार महीने में तैयार हुआ बस स्टैंड
वेलेन्टाइनडे के दिन जनता को मिली नए बस स्टैंड की सौगात, खुरई बीना राहतगढ़ के लिए बसें होंगी रवाना।
नगरीय विकास मंत्री बोले सागर के विकास में पैसों की कमी नहीं आएगी – भूपेंद्र सिंह
● 13 साल बाद सेटेलाइट बस टर्मिनल की मिली सौगात।
● 2008 से इंतेज़ार कर रहे 31 दुकान मालिकों को रोजगार की उम्मीद।
● खुरई – बीना – राहतगढ़ के लिए अब यहां से मिलेंगी बसें।
सागर। करीब 13 साल के इंतेज़ार के बाद शहर के सबसे अव्यवस्थित खुले राहतगढ़ बस स्टैंड को छत मिली है साथ ही नाम भी मिल गया है। भाग्योदय अस्पताल के सामने 2008 में 31 दुकानें बनाई गई थी लेकिन बस स्टैंड नहीं खुल सका था। अब खुरई विधानसभा से विधायक नगरीय विकास एवं आवास मंत्री भूपेंद्र सिंह ने रविवार को आचार्य श्री विद्यासागर बस स्टैंड का लोकार्पण किया।
उन्होंने कहा कि “ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की योजना का प्रभाव है जिसमें देश के अंदर 100 शहरों कल स्मार्ट बनाया गया। सीएम शिवराज सिंह ने प्रदेश के प्रदेश के जो 7 शहर चयनित किये उनमें एक नाम सागर का भी रखा। इसके चलते लगभग 2000 करोड़ की राशि सागर को मिली है। हम सागर को मॉडल के तौर पर तैयार कर रहे हैं। स्वच्छता में सागर प्रदेश के तीसरे स्थान पर रहा था। हम चाहते हैं कि शहर स्वच्छता के लिए भोपाल और इंदौर जैसा बने। इसके लिए कलेक्टर दीपक सिंह का अनुभव और निगमायुक्त आरपी अहिरवार की कड़ी मेहनत रंग ला रही है। साथ ही दिनभर शहर में घूमने वाले विधायक शैलेन्द्र जैन की निगरानी भी शहर के विकास में महत्वपूर्ण योगदान दे रही है। हमारे पास एक अच्छी टीम बनी है जो दिनरात मेहनत कर रही है। नगरीय विकास मंत्री होने के नाते मैं सागर के के विकास में पैसो की कोई कमी नहीं आने दूंगा“।
इस दौरान कलेक्टर दीपक सिंह, निगम आयुक्त आरपी अहिरवार उपस्थित रहे। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में सांसद राजबहादुर सिंह, विधायक शैलेंद्र जैन ,जिला भाजपा अध्यक्ष शगौरव सिरोठिया उपस्थित रहे। यहां बता दें कि 20 बसों की क्षमता वाले इस बस स्टैंड का निर्माण नगर पालिका निगम द्वारा 2 करोड़ 51 लाख रुपये की राशि से किया गया है। यहां स्मार्ट सिटी द्वारा अत्याधुनिक पब्लिक टॉयलेट का निर्माण भी किया गया है। साथ ही करीब 15000 वर्गफीट की छत भी तैयार की गई है।
● सुधरेगी यातायात व्यवस्था
विधायक शैलेन्द्र जैन ने कहा कि राहतगढ़ फाटक के पास राहतगढ़ बस स्टैंड पर खड़ी होने वाली बसों से होने वाली यातायात अव्यवस्था और जाम जैसी परेशानी से नए बस टर्मिनल के शुरू होने से निश्चित रूप से शहरवासियों निजाद मिलेगी।
● जैन समाज करे निगरानी
सांसद राजबहादुर सिंह ने कहा कि इस बस स्टैंड का नाम अब आचार्य श्री विद्यासागर बस स्टैंड है। इसलिये यहां ऐसी गतिविधियां न हों जिससे आचार्य श्री की शिक्षा उनके उपदेश उनकी भावना आहत हो। इसलिए जैन समाज विशेष रूप से इस बस स्टैंड की निगरानी रखे।