सागर के किस अंग्रेजी लेखक की किताब पर बन सकती है हॉलीवुड में फ़िल्म
नगर सरकार के चुनाव मई के बाद होने की संभावना
लगातार काटे जा रहे फीतों के पीछे राजनैतिक मंसूबे और चुनावी सरगोशी
तो क्या मई के बाद होंगे निकाय चुनाव
सागर। कोरोना महामारी के कारण लगातार नगर सरकार के चुनावों की तारीखें खिसकती जा रही हैं। अब माना जा रहा है कि मई के बाद ही चुनाव होंगे। ऐसे में शहर में विकास का ढोल पीटने ताबड़तोड़ लोकार्पण प्रक्रिया जारी है। अमूमन हर हफ्ते किसी न किसी निर्माण का लोकार्पण जारी है। इस सब से, यहां एक तरफ भाजपा को अपनी जगह मजबूत करने का मौका मिला है। तो वहीं इस देरी में दूसरी तरफ जनता के स्मृति पटल से इन कामों के गायब हो जाने का डर भी नेताओं के मन में बना हुआ है। वहीं महापौर के लिए सामान्य महिला सीट होने के बाद शुरुआत में कई नाम सामने तो आये हैं, लेकिन धीरे धीरे दावेदारी भी सुस्त पड़ती जा रही है
यहां बता दें कि अभी तक कयास लगाए जा रहे थे कि एमपी में मार्च और अप्रैल में निकाय चुनाव हो सकते हैं। 21 मई तक प्रदेश एमपी बोर्ड की परीक्षाएं हैं। बाल आयोग ने इसे लेकर राज्य निर्वाचन आयोग को एक पत्र लिखा है कि परीक्षा संपन्न होने के बाद ही प्रदेश में निकाय चुनाव करवाए जाएं। ऐसे में संभव है कि प्रदेश में निकाय चुनाव मई के बाद ही होंगे।