सागर के किस अंग्रेजी लेखक की किताब पर बन सकती है हॉलीवुड में फ़िल्म
सागर में तीन से हुए चार मंत्री प्रभारी मंत्री ने भी भरी सागर विकास की हुंकार
मोतीनगर चैराहा से भाग्योदय अस्पताल की सड़क का भूमि पूजन
तीन मंत्रियों वाले जिले में प्रभारी मंत्री के आगमन पर भूपेंद्र सिंह ने चार मंत्रियों के होने की बात कही और विकास की सुनिश्चितता पर ज़ोर दिया है।
सागर। मोतीनगर तिराहा से भूतेश्वर मंदिर होते हुये भाग्योदय अस्पताल खुरई रोड तक 2 करोड़ 80 लाख रूपये की लागत से बनने वाली 1400 मीटर लंबी और 10 मीटर चौड़ी रोड़ का भूमिपूजन नगरीय विकास एवं आवास विभाग मंत्री भूपेन्द्रसिंह, सागर जिले के प्रभारी मंत्री अरविंद भदौरिया द्वारा किया गया है। इस दौरान विधायक श्री शैलेन्द्र जैन, गौरव सिरोठिया, कलेक्टर दीपकसिंह, निगमायुक्त आर.पी.अहिरवार, स्मार्ट सिटी सी.ई.ओ. राहुलसिंह एवं निगम उपायुक्त डॉ.प्रणय कमल खरे तथा गणमान्य नागरिक उपस्थिति थे।
प्रभारी मंत्री बोले
कार्यक्रम को संबोधित करते हुये सहकारिता एवं लोक सेवा प्रबंधन मंत्री तथा सागर जिले के प्रभारी मंत्री अरविंद भदौरिया ने कहा “सागर जिले के विकास के लिये दृढ़ संकल्पित है और जिस प्रकार सागर विधायक द्वारा शहर के विकास के लिये लगातार प्रयास किये जा रहे है उसमें जो सहयोग होगा वह करूंगा”
भूपेंद्र सिंह बोले
कार्यक्रम के मुख्यअतिथि मंत्री भूपेन्द्रसिंह ने कहा “अरविंद भदौरिया को सागर जिले को प्रभारी मंत्री बनाये जाने से अब जिले 4 मंत्री हो गये हैं। जिले के विकास को और अधिक गति मिलेगी”
विधायक बोले
विधायक शैलेन्द्र जैन ने कहा कि प्रभारी मंत्री की प्राथमिकता सागर को विकसित और व्यवस्थित शहर बनाने की है जो 2 वर्षो के भीतर उनके नेतृत्व में पूरी होगी।
ऐसी होगी सड़क
मोतीनगर चैराहा से भूतेश्वर मंदिर से होते हुये भाग्योदय अस्पताल तिराहा तक सड़क पर दोनों ओर नाली, पेवर ब्लाक भी लगाये जायेंगे तथा सड़क के किनारे लाईट लगाने का कार्य भी प्रावधान में होगा।