सागर को मिली राइफल शूटिंग में नई पहचान हमें खिलाड़ियों पर गर्व है – विधायक शैलेन्द्र जैन

 सागर को मिली राइफल शूटिंग में नई पहचान हमें खिलाड़ियों पर गर्व है – विधायक शैलेन्द्र जैन

डिस्ट्रिक्ट राइफल शूटिंग एकेडमी के 9 खिलाड़ियों ने भाग लिया। प्रतियोगिता में सागर के 5 खिलाड़ियों ने इवेंट में आल इंडिया  मावलंकर  राइफल शूटिंग चैंपियनशिप के लिए क्वालीफाई किया है।  

सागर। आप ऐसे खेल में सागर को पहचान दिलाई जिसमे सागर को कोई नही जानता था। आप लोग ऐसे ही तैयारी करें एवं अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओ में सागर का नाम रोशन करें। यह बात नगर विधायक शैलेन्द्र जैन ने सोमवार को सागर डिस्ट्रिक्ट राइफल शूटिंग अकादमी पहुंच कर खिलाड़ियों का सम्मान करते हुए कही। उन्होंने कहा कि सागर को आप लोगों पर गर्व है। यथासंभव हमारा प्रयास रहेगा की आपको श्रेष्ठ सुविधाएं उपलब्ध करा सकें।  जिला खेल युवक कल्याण अधिकारी प्रदीप अबिद्रा ने खिलाड़ियों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी। बात दें कि सागर के खिलाड़ियों ने राज्य स्तरीय राइफल शूटिंग प्रतियोगिता में अभी तक का श्रेष्ठ प्रदर्शन किया है। शैलेन्द्र जैन ने एसोसिएशन के सचिव एवं अकादमी के संचालक डॉ मुहम्मद ऐजाज़ खान एवं केयरटेकर नीरज यादव को बधाई दी।

सागर के नवरत्न

24वी राज्य स्तरीय राइफल शूटिंग प्रतियोगिता 7 से 13 सितंबर तक इंदौर में आयोजित की गई थी। जिसमें सागर डिस्ट्रिक्ट राइफल एसोसिएशन द्वारा संचालित सागर डिस्टिक राइफल शूटिंग एकेडमी के 9 खिलाड़ियों ने भाग लिया। प्रतियोगिता में सागर के 5 खिलाड़ियों ने इवेंट में आल इंडिया  मावलंकर  राइफल शूटिंग चैंपियनशिप के लिए क्वालीफाई किया है।

इन्होंने ने दिलाये पदक

प्रतियोगिता में सागर के आमिल खान ने ओपन साइट राइफल सीनियर में रजत पदक प्राप्त किया। वही स्पर्श सोनी ने कांस्य पदक प्राप्त किया। ओपन साइट राइफल में ही आयुष सोनी ने जूनियर वर्ग में कांस्य पदक प्राप्त किया। पीप साइट राइफल में लक्ष्य जरिया ने जूनियर एवं सीनियर वर्ग में कांस्य पदक प्राप्त किया एवं आल इंडिया  मावलंकर  राइफल शूटिंग चैंपियनशिप के लिए क्वालीफाई किया। पीप साइट राइफल में क्वालीफाई करने वालों में लक्ष्य चिड़िया , प्रियांशु मिश्रा, सिद्धार्थ परिहार , शाखा दुबे हैं। एयर पिस्टल में प्रिंस अहिरवार ने क्वालीफाई किया।

 

Related post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *