पं इंद्रेश जी उपाध्याय आएंगे सागर  30 से 5 फरवरी तक होगी कथा, विधायक की मौजूदगी में संचालन समिति सहित 25 समितियों का हुआ गठन

 पं इंद्रेश जी उपाध्याय आएंगे सागर  30 से 5 फरवरी तक होगी कथा, विधायक की मौजूदगी में संचालन समिति सहित 25 समितियों का हुआ गठन

मंथन संवाददाता सागर। सुखद, दिव्य और धार्मिक आदर्शों से परिपूर्ण माहौल में पं इंद्रेश उपाध्याय जी महाराज (वृंदावन) द्वारा भागवत कथा 30 जनवरी से 5 फरवरी तक धर्म श्री स्थित बालाजी मंदिर परिसर में होगी। इसे लेकर गुरुवार शाम तैयारियों के बीच बैठक हुई। जिसमें कथा के मुख्य यजमान विधायक शैलेंद्र जैन, अनुश्री जैन कार्यक्रम संयोजक डॉ.वीरेंद्र पाठक, भाजपा जिला अध्यक्ष श्याम तिवारी, नगर निगम अध्यक्ष वृंदावन अहिरवार,भाजपा सुशील भार्गव,गोलू रिछारिया,शिव शंकर मिश्रा,दीना मेहता,अमित मिश्रा,प्रमोद उपाध्याय विक्रम सोनी,मनीष चौबे,रीतेश मिश्रा सहित गणमान्य जन सहित धर्म प्रेमी बंधु उपस्थित रहे।

 

बैठक में आयोजन सम्बन्धी सभी व्यवस्थाओं पर बिन्दुवार चर्चा कर आगामी रूपरेखा तैयार की गई एवं सभी व्यवस्थाओं से संबंधित समितियों का गठन किया गया एवं प्रत्येक समिति मे व्यवस्था अनुरूप सदस्यों को शामिल किया गया जिसमें लगभग 25 समितियों मे 500 से अधिक नगर के धर्म प्रेमी बंधु सेवा प्रदान करेंगे!

 

आयोजन में मूलभूत व्यवस्थाओं के साथ स्वास्थ्य एवं सुरक्षा सहित अन्य आवश्यक विषयों पर बारीकी से चर्चा करते हुए आम जनों की सुविधाओं को दृष्टिगत रखते हुए व्यवस्थायें मुहैया कराई जाएंगी

 

मुख्य यजमान विधायक शैलेंद्र कुमार जैन ने सभी समिति सदस्यों से आयोजन मे प्राण प्रण से जुटकर आयोजन मे पधारने वाले संत जनों व धर्मावलंबियों को सेवा प्रदान करने का आग्रह किया,इस अवसर पर मुख्य रूप से श्रीमती संध्या भार्गव,श्रीमती प्रतिभा रामेश्वर चौबे,मेघा दुबे,शालिनी तिवारी,सुनील सेलट,रीतेश तिवारी, अनूप उर्मिल,नितिन बंटी शर्मा,बसंत चौरसिया, धर्मेंद खटीक,श्रीकांत जैन,निर्भय घोसी,प्रासुख जैन,सतीश जैन,अर्पित पांडे,मनोज रैकवार,निरंजन पाठक,अशोक पाठक,अनूप बुधवानी,प्रणव कन्हौआ दुष्यंत यादव,रीतेश पांडे,श्याम नेमा,रामेश्वर नेमा,अमित बैसाखिया,नीरज यादव,श्रीमती नीलम अहिरवार,डा दशरथ मालवीय,डा नीलेंद्र राजपूत,अंकुर नायक,जुगल प्रजापति,शुभम बाला गोस्वामी,गौतम खटीक,रिंकू राज,गौरव नामदेव,पराग बजाज,अंशुल परिहार,कमलेश ठाकुर,निखिल अहिरवार,राहुल खटीक,विकास केसरवानी,राजेश गुप्ता,अभिमन्यु सोनी,नितिन साहू,अंशुल गुप्ता,राहुल वैद्य,मुकेश घोसी,अनिकेत यादव,पराग जैन सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे।

Related post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *