सागर के किस अंग्रेजी लेखक की किताब पर बन सकती है हॉलीवुड में फ़िल्म
वेलेन्टाइन्डे पर प्रेमी ने रेडियम कटर से गला काट लिया
वेलेन्टाइन्डे पर दो बच्चों की मां के एकतरफा प्रेमी का हाईवोल्टेज ड्रामा, परिजनों के सामने रेत लिया गला
सागर। वैलेंटाइन डे पर मध्यप्रदेश के सागर में एक युवक ने रेडियम कटर से अपना ही गला रेत लिया। जब युवक को इलाज के लिए जिला चिकित्सालय ले जाया गया तो परिजनों से लेकर मोहल्लेवालों को भी काफी मशक्कत करनी पड़ी। इसके बाद युवक वहां से भी इलाज कराए बिना ही भाग निकला। बताया जा रहा है कि युवक ने एक तरफा प्रेम में पड़कर यह कदम उठाया है।
बताया जा रहा है कि युवक अरविंद अहिरवार 20 पिता नारायण अहिरवार निवासी संत रविदास वार्ड एक महिला के प्रेम में था। कहा यह भी जा रहा है कि अरविंद का अपने परिजनों से उसकी और प्रेमिका से शादी न कराने को लेकर विवाद हुआ था। अरविंद की कथित प्रेमिका के दो बच्चे भी हैं इसी कारण से संभवतः अरविंद के परिजन इस शादी के खिलाफ थे।
शादी के लिए मन करने के बाद अरविंद ने रेडिम कटर से अपना गला काट लिया। जैसा कि वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि अरविंद के गले से खून बह रहा है। और वह हंगामा मचा रहा है। वहीं मोतीनगर थानांतर्गत वेलेन्टाइन्डे को हुए इस प्रेम प्रसंग में जान देने की कोशिश के नाटकीय घटना क्रम में पुलिस कुछ भी कहने से यह कहकर बाख रही है कि थाने में इसको लेकर कोई शिकायत नहीं आई है।