सागर के किस अंग्रेजी लेखक की किताब पर बन सकती है हॉलीवुड में फ़िल्म
हृदय रोगियों के लिए अब शहर में ही मिल सकेंगी स्वास्थ्य सुविधाएं, लाखों के खर्चे और सैकड़ों किलोमीटर के सफर से मिलेगी निजाद।
● कैथलैब और ब्लड बैंक की मिलेगी सौगात|
● लैब में मरीजों के लिए होती हैं यह सुविधाएं|
सागर। हृदय रोग देश भर में आम होते जा रहे हैं, शहर की हालत भी इससे जुदा नहीं है। इससे लोगों को राहत के लिए अब शहर में ही इलाज की व्यवस्था शुरू होने जा रही है। सागर के बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज में प्रतिदिन हजारों की संख्या में मरीज आते हैं लेकिन सुपर स्पेशलिटी सुविधाओं के अभाव में कार्डियोलॉजी, कार्डियो सर्जरी, नेफ्रोलॉजी, न्यूरोलॉजी, न्यूरो सर्जरी, गैस्ट्रोलॉजी, गैस्ट्रो सर्जरी, पीडियाट्रिक सर्जरी जैसे महत्वपूर्ण विभागों के ना होने के कारण बुंदेलखंड के लोगों को विधिवत इलाज नहीं मिल पाता है इसके लिए उन्हें बाहर जाना पड़ता है जिससे मरीज एवं मरीज के परिवारों को आर्थिक एवं मानसिक प्रभाव पड़ता है।
ऐसे में सागर विधायक शैलेंद्र ने ध्यानाकर्षण के माध्यम से सागर के बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज में सुपर स्पेशलिटी सेवाएं शुरू करने का मामला उठाया है। जिस पर चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने स्वीकृति देते हुए कहा कि हम बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज में बहुत जल्द कैथ लैब प्रारंभ करेंगे और मेडिकल कॉलेज के ब्लड बैंक को भी शीघ्र प्रारंभ करेंगे इसके अतिरिक्त मेडिसिन एवं सर्जरी कोर्स के पीजी के लिए हमने प्रस्ताव भेजा है।
लैब में मरीजों के लिए होती हैं यह सुविधाएं।
लैब में मरीजों को इको (अल्ट्रासाउंड), टीएमटी, एंजियोग्राफी, सिंगल स्टेंट के साथ बैलून कोरोनरी एंजियोग्राफी की सुविधा होती है। चिकित्सा विशेषज्ञों का कहना है कि, सभी सुविधाएं प्राइवेट अस्पतालों के मुकाबले काफी सस्ती होगी।