सागर के किस अंग्रेजी लेखक की किताब पर बन सकती है हॉलीवुड में फ़िल्म
मुख्यमंत्री करेंगे रैन बसेरा और दीनदयाल रसोई का ई-लोकार्पण
81 लाख की लागत से जिला चिकित्सालय परिसर में 76 बिस्तर का रैन बसेरा और दीनदयाल रसोई का हुआ निर्माण। महिलाओं के लिए पुराने रैन बसेरा का किया गया कायाकल्प।
सागर। स्मार्ट सिटी लिमिटेड द्वारा जिला अस्पताल परिसर में बनवाए गए रैन बसेरा और दीनदयाल रसोई का ई-लोकार्पण मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान बुधवार को करेंगे। नगरीय विकास एवं आवास मंत्री भूपेन्द्र सिंह और नगरीय विकास एवं आवास राज्यमंत्री ओपीएस भदौरिया कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि होंगे। मुख्य कार्यक्रम मिंटो हॉल भोपाल में बुधवार को 12 बजे से आयोजित किया जाएगा। जहां से एक साथ प्रदेश के नगरों में एक हजार करोड से अधिक राशि के विकास कार्यों का लोकार्पण और 15वें वित्त आयोग के अंतर्गत 299 करोड की राशि का वितरण ऑनलाइन किया जाएगा। सागर में यह कार्यक्रम जिला अस्पताल परिसर स्थित रैन बसेरा में आयोजित होगा। इसमें सांसद राजबहादुर सिंह और विधायक शैलेन्द्र जैन विशेष अतिथि होंगे। यहां शहर के ऐसे जरूरतमंद नागरिक जो सडक किनारे खुले में रात बिताने के लिए मजबूर होते हैं। उनकी आवश्यकता को ध्यान में रखकर एक सर्वसुविधायुक्त रैन बसेरा का निर्माण किया गया है। इसके साथ ही दीनदयाल रसोई किचिन, डायनिंग हॉल आदि का निर्माण भी किया गया है। महिलाओं के लिए अलग से ठहरने की व्यवस्था की गई है।