मध्य प्रदेश के सागर में बॉलीवुड की बड़ी 10 तक, बुंदेलखंड के कलाकारों को मिलेगा मौका,

 मध्य प्रदेश के सागर में बॉलीवुड की बड़ी 10 तक,  बुंदेलखंड के कलाकारों को मिलेगा मौका,

मध्यप्रदेश के सागर में बॉलीवुड की बड़ी दस्तक, क्षेत्रीय कलाकारों को मिलेगा अवसर

सागर। इन दिनों मध्यप्रदेश में कई फिल्मों के अलावा वेब सीरीज की भी शूटिंग जारी है। ऐसे में बॉलीवुड के मशहूर कलाकार इश्तियाक खान ने सागर में दिए एक इंटरव्यू के दौरान बुन्देलखंड में सिनेमा की संभावनाओं की बात कही।

यहां बता दें कि मस्तराम, फस गए ओबामा, जॉली एलएलबी और भारत जैसी फिल्मों में काम कर चुके इश्तियाक खान एक जाना माना नाम हैं। पन्ना के रहने वाले इश्तियाक सागर के अन्वेषण थिएटर ग्रुप में काम किया करते थे। उन्होंने कहा कि सागर में नए प्रोजेक्ट शुरू होंगे ओटीटी प्लेटफार्म आने के बाद अब यहां के कलाकारों और बुंदेली बोली को भी एक नयी पहचान मिलेगी। जिससे यहां के कलाकारों को बिना पलायन किये ही क्षेत्र में ही काम मिलना शुरू हो सकेगा। बॉलीवुड में सुशांत की मौत के बाद मचे बवाल पर उन्होंने इस घटना को हर फील्ड की मजबूरी बताया है। चर्चा में मंत्री पुत्र आकाश राजपूत के विषय मे उन्होंने कहा है कि हम साथ मिलकर काम करेंगे इनके सुझाव गौर करने वाले हैं।

Ishtiyak khan

गौरतलब है कि सागर से ही चायना गेट फ़िल्म में जगीरा डाँकु के किरदार से बॉलीवुड में जोरदार दस्तक देने वाले मुकेश तिवारी और गोविंद नामदेव, आशुतोष राणा जैसे मशहूर कद्दावर कलाकार ताल्लुक रखते हैं। आकाश राजपूत भी इससे पहले सीरियलो में काम कर चुके हैं।

Related post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *