सागर के किस अंग्रेजी लेखक की किताब पर बन सकती है हॉलीवुड में फ़िल्म
सागर में बारिश के पहले जलभराव से निपटने हो रहा ये इंतेज़ाम
शहर के 40 से 45 नाले 52 करोड़ की लागत से होंगे मजबूत, नालों का पानी शहर के बाहर ले जाने की योजना।
● शहर के बाहर जाएगा नालों का पानी
● कंक्रीट से लीकेज प्रूफ होंगे नाले
● विधायक ने किया निरीक्षण जताया संतोष
सागर। मध्यप्रदेश के सागर में स्मार्ट सिटी के तहत दर्जनों कायापलट प्रोजेक्ट्स पर काम चल रहा है। इसमें बारिश के दिनों में जल भराव की समस्या से निपटने के लिए विधायक शैलेन्द्र जैन और निगमायुक्त ने स्मार्ट सिटी सीईओ राहुल सिंह के साथ ठोस योजना बनाते हुए नालों के डायवर्सन का काम शुरू किया है।
इस काम मे 52 करोड़ की लागत से शहर के 40 से 45 छोटे और मंझोले नालों को प्रोजेक्ट के अंदर शामिल किया गया है। जिनका मजबूत लोहे के जाल डालकर कांक्रीटीकरण किया जा रहा है। नालों को शहर के बाहर तक ले जाने की योजना भी तैयार की गई है। बारिश के पहले पहले तक काम पूरा करने की दृष्टि से शनिवार को विधायक ने अधिकारियों के साथ कार्य निरीक्षण कर संतुष्टि जताई है साथ ही निर्माण एजेंसी को कार्य की गति बढ़ाने के लिए भी निर्देशित किया।
यहां बता दें कि शहर में हर साल बारिश के कारण निचले इलाकों में पानी भर जाने से आम जन जीवन अस्तव्यस्त हो जाता है। ऐसे में यह योजना लाभकारी मानी जा रही है। वहीं फिलहाल बड़े नालों को इस योजना से बाहर ही रखा गया है जोकि तालाब से मिलते हैं जिनके लिए तालाब के चारों ओर की ट्रैपिंग पृथक योजना तैयार की गई है।