डेढ़ इंच घुस गया सींग, आवारा सांड के हमले में पुरानी कलेक्ट्रेट में चाय दुकानदार घायल चार टांके आये

 डेढ़ इंच घुस गया सींग, आवारा सांड के हमले में पुरानी कलेक्ट्रेट में चाय दुकानदार घायल चार टांके आये

सागर मंथन न्यूज़। आवारा मवेशियों का स्मार्ट सिटी में आतंक जारी है। स्मार्ट सिटी सागर अब भी पशु विचरण मुक्त शहर नहीं हो सका है।

यहां बुधवार को एक गरीब चाय वाले को कहीं और नहीं अनुविभागीय अधिकारी कार्यालय के सामने यानी पुरानी कलेक्ट्रेट परिसर में ही सींग मारकर घायल कर दिया। यह वह क्षेत्र है जहां अधिकारियों का आना जाना एक साम्य बात है। घटना में घायल अन्नू कुर्मी उम्र 42 निवासी बम्होरी एसडीएम कार्यालय के सामने चाय की दुकान चलाता है। उसे दोपहर 3 बजे एक सांड ने सींग मार दिया जब वह चाय देकर दुकान के पास पहुंचा था।


वह कुछ समझ पाता इससे पहले ही एक दर्जन से ज़्यादा लोगों के बीच ही सांड ने अन्नू को सींग मार दिया जो उसकी कमर के नीचे लगा। वार इतना ज़बरदस्त था कि वह ज़मीन से पांच फीट तक उठ गया। लोगों ने सांड को लाठी दिखाकर वहां से भगाया। यहां घायल को खून बहता देख वहां मौजूद पत्रकार अभिषेक यादव ने डायल 100 को सूचित किया।

इस बीच देरी होते देख लोगों ने ऑटो भी बुलवा लिया। इसके बाद घायल को इलाज के लिए एम्बुलेंस से जिला अस्पताल पहुंचाया गया। जहां उसे चार टांके आये हैं जानकारी के अनुसार घाव डेढ़ इंच गहरा है। हालांकि घायल अब खतरे से बाहर है लेकिन स्मार्ट सिटी में जहां अलग अलग तरह के नियमनौर चालान लोगोंपर थोपे जा रहे हैं। वहां नागरिकों की सुरक्षा के इंतज़ामात ऐसे हैं कि आवारा मवेशी आये दिन लोगों को निशाना बना रहे हैं।

Related post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *