सागर के किस अंग्रेजी लेखक की किताब पर बन सकती है हॉलीवुड में फ़िल्म
क्या सीएम बुंदेली सिनेमा की भी रख सकते हैं नींव, बीना में भी खुला फ़िल्म प्रोडक्शन हाउस
सागर मंथन संवाददाता। रीजनल कॉन्क्लेव बुंदेलखंड के लिए तैयारियां हो चुकी हैं सीएम मोहन यादव गुरुवार को उसमें शामिल होंगे। 20 कम्पनियाँ अलग अलग सेक्टरों में निवेश करेंगीं। लेकिन यंहा बुंदेली बोली संस्कृति और कला को बढ़ावा देने के लिए बुंदेली फ़िल्म प्रोडक्शन के निवेश की संभावना फ़िल्हाल तो दिखाई नहीं दे रही है। लेकिन बुंदेली व्यजनों का जायका जरूर चखा जाना है। यहां बता दें कि बुंदेलखंड में फ़िल्म जगत की चकाचौंध यहां के सितारों की वजह से 4 दशकों से है। इसी क्रम में बीना में काम कर रही आर आर ए फिल्म प्रोडक्शन हाउस का कार्यालय शुरू कर दिया है। कप्रोडक्शन हाउस के मैनेजिंग डायरेक्टर सूर्य सोनकर द्वारा बताया कि प्रोडक्शन हाउस द्वारा बीना में स्थानीय कलाकारों को लेकर लगातार वेब सीरीज का निर्माण किया जा रहा है। यहां विद्यार्थियों को अभिनय के क्षेत्र में कार्य करने के लिए उचित मुकाम दिलाने का प्रयास भी किया जाएगा। एक्टिंग क्लास का उद्देश्य स्थानीय प्रतिभा को निखारना और उनके साथ वीडियो निर्माण करना रहेगा।
कार्यक्रम में कानन ड्रीम फिल्म प्रोडक्शन हाउस के मैनेजिंग डायरेक्टर डॉक्टर अखिलेश चौबे क्रांतिकारी चित्रों की संग्रह कर्ता पंडित श्रीराम शर्मा गौसेवक बट्टी यादव मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे!
मुख्य अतिथि अखिलेश चौबे जी ने कहा कि जल्दी ही बीना में बड़ी फिल्मों के लिए आडीशन होगा और चयनित कलाकारों को बड़े पर्दे पर काम करने का अवसर मिलेगा।।
इसका उद्देश्य है बुंदेली और बुंदेलखंड को अलग पहचान दिलाना और भोजपुरी की तरह बुंदेली फिल्म इंडस्ट्री की नींव रखी जा सके।
प्रोडक्शन हाउस द्वारा हाल में वन साईड लव स्टोरी , गड्ढा ,थिंक , स्कूल चले हम वेब सीरीज का निर्माण अब तक किया जा चुका है।
कार्यक्रम में विजय राय प्रोड्यूसर रोहिणी कुशवाहा प्रियंका राजपूत हिमाशी सोनकर विकास राय रवि अहिरवार प्रोडक्शन मैनेजर विकास साहू जतिन साहू आदि यादव समीर कनौजिया अजय ठाकुर आदि उपस्थित रहे