चीन-पाकिस्तान का पुतला फूंका मेड इन चाइना का बहिष्कार कर सबक सिखाने की हुई अपील

पुतला दहन

चीन-पाकिस्तान का पुतला फूंका मेड इन चाइना का बहिष्कार कर सबक सिखाने की हुई अपील

सागर। भारत तिब्बत सहयोग मंच द्वारा वरिष्ट भाजपा नेता अनिल तिवारी की अगुवाई में चीन और पकिस्तान का पुतला फूंका गया। आगामी त्यौहारों को देखते हुए चीनी समान के बहिष्कार की अपील की गई। इसमें बड़ी संख्या में युवाओं ने उपस्थिति दर्ज कराई। कालीचरण चौराहा में पुतला दहन करने के बाद डॉ अनिल तिवारी ने कहा कि चीन की दोगली नीति के खिलाफ भारत के प्रत्येक नागरिक को खड़ा होना पड़ेगा। जरूरी नहीं कि हम बॉर्डर पर जाकर ही लड़ें। चीनी उत्पादों का बहिष्कार करके भी हम चीन को पटकनी दे सकते हैं।

डॉ तिवारी ने कहा कि 62 के समय का भारत का दौर दूसरा था आज का दौर भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के समय का है। जो सर्जिकल स्ट्राइक से लेकर दुश्मनों को मुंहतोड़ जवाब देने में कोई भी कसर नहीं छोड़ते। आज मानसरोवर झील चीन के कब्जे में है। अब वक्त आ गया है कि हम भी चीन पर पलटवार करें, इसके लिए हमे चाइना को आर्थिक रूप से कमजोर करना होगा। उन्होंने कहा, आज भारतीय बाजार के सहयोग से ही चाइना आर्थिक रूप से पूरी दुनिया में ताकतवर है। चाइना और पाकिस्तान एक हैं। हमे अब दोनों को सबक सिखाना है। दीपावली जैसे प्रमुख त्यौहारों पर हम अरबों डॉलर के चाइना सामग्री खरीदते हैं. जिससे चाइना आर्थिक रूप से सुदृढ़ होता है। ऐसे में आवश्यकता है कि व्यापारी और स्थानीय लोग चाइना के सामानों का बहिष्कार कर चीन पर आर्थिक प्रहार करें। इस मौके पर भाजपा नेता अनिल तिवारी, सौरभ देव पांडेय सहित भाजपा कार्यकर्ता और कई लोग मौजूद रहे। विरोध प्रदर्शन करते हुए कालीचरण तिराहे पर रैली निकाली गई और पुतला दहन कर पाकिस्तान व चीन के खिलाफ नारेबाजी की गई। सुरक्षा व्यवस्था की दृष्टि से गोपालगंज और सिविल लाइन थाने की पुलिस मौजूद रही। मंच द्वारा आम नागरिकों व व्यापारियों से चीनी वस्तुओं के बहिस्कार की अपील की गई।

Related post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *