माता के दरबार में भक्तों के सामने राक्षस पर झपटा शेर घसीटकर माता के सामने किया संहार

 माता के दरबार में भक्तों के सामने राक्षस पर झपटा शेर घसीटकर माता के सामने किया संहार

 

शेर नृत्य बुंदेलखंड की एक परंपरा

सागर। नवरात्रि में मां दुर्गा के समक्ष शेर नृत्य की परंपरा बुंदेलखंड में अति प्राचीन है। शेर नृत्य करने वाले परंपरागत कलाकार पीढ़ी दर पीढ़ी इसे संजोए हुए हैं। वर्तमान में यह कहीं कहीं ही देखने को मिलती है। इस नृत्य के माध्यम से कलाकार शेर की वेशभूषा बनाते हैं और माता को प्रसन्न करने राक्षसों का वध करके उन्हें प्रणाम करते हैं। सागर में अष्टमी के दिन बंगाली काली मंदिर में झांकी के समक्ष नई पीढ़ी के युवाओं ने शेर नृत्य किया, अपने शरीर पर बढ़ वाली धारियां मुखोटे और पूंछ लगाकर शेर जैसी हरकतें कर देखने वालों में रोमांच भर दिया। इसी दौरान राकेश का वध कर नृत्य के दौरान ही उसे माता के समक्ष घसीट कर ले जाया गया। जिसके बाद माता के जयकारे गूंज उठे। ये सभी कलाकार शहर की हर झांकी में जाकर कला के माध्यम से माता का पूजन और उनका महिमामंडन करते हैं। शेर नृत्य बुंदेलखंड में आस्था का प्रतीक भी माना जाता है।

मन्नत से जुड़ा है नृत्य
शेर नृत्य मन्नतों से जुड़ा हुआ है। जिनमे कुछ लोग प्रतिवर्ष अखाड़े के साथ होकर शेर बनकर नृत्य में हिस्सा लेते हैं। कहा जाता है कि मन्नत मांगने वाले अपनी मन्नत पूरी होने पर यह वेश धारण करते हैं और कृतज्ञता प्रकट करते हैं।

Related post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *