सागर के किस अंग्रेजी लेखक की किताब पर बन सकती है हॉलीवुड में फ़िल्म
गड्ढे में डूबने से 11 वर्षीय बालक की मौत
सागर। मप्र के सहारे में केंट थानांतर्गत मामा-भांजा मजार के पास तालाब नुमा गड्ढे में डूबने से एक बच्चे की मौत हो गयी। केंट थानाप्रभारी ने बताया घटना शुक्रवार सुबह की है जब रिहान (11) पिता इज़राइल कुरेशी चिरै मोहल्ला अपने दोस्तों के साथ गड्ढे में नहा रहा था। डूबने की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। बच्चे को बाहर निकल गया जिसे अस्पताल में मृत घोषित कर दिया गया। हमने मर्ग पंजीबद्ध कर लिया है। थाना प्रभारी अनिल सिंह ने बताया कि हम लगातार गश्त कर रहे हैं कि भविष्य में ऐसी घटनाएं न हों वहीं मां बाप को भी ध्यान देना चैये की बच्चे ऐसे खतरनाक स्थानों पर न पहुंचें।