सागर में आज मकरोनिया बना राजनीति का अखाड़ा, कांग्रेस के इस प्रदर्शन ने आग लगा दी

 सागर में आज मकरोनिया बना राजनीति का अखाड़ा, कांग्रेस के इस प्रदर्शन ने आग लगा दी

सुबह भाजपा सांसद और विधायक ने सीएमओ मकरोनिया ईशांक धाकड़ की तारीफ की, तो दोपहर तक कांग्रेस ने भ्रष्टाचार का दाह संस्कार कर दिया।

सागर। मध्यप्रदेश में सागर के उपनगरीय क्षेत्र मकरोनिया नगर पालिका में रविवार का दिन उतार चढ़ाव से भरा रहा। सुबह स्वच्छता में नंबर 1 बनाने के लिए मिनी मैराथन हुई। लोगों को सांसद राजबहादुर सिंह और विधायक प्रदीप लारिया ने तारीफ की। लेकिन चंद घंटों बाद ही मकरोनिया चौराहे पर कांग्रेसियों का एकत्रित होने शुरू हो गया।

यहां बता दें कि पाला बदल में भाजपा के हो गए वर्तमान सरकार के केबिनेट मिनिस्टर गोविंद सिंह राजपूत के साथ बड़ी संख्या में कांग्रेस के कार्यकर्ता भाजपा में शामिल हो गए थे। बावजूद इसके कार्यकर्ताओं और नेतृत्व का टोटा झेल रही कंग्रेस के प्रदर्शन में किसी की कुछ खास कमी नहीं खली।

असल में कांग्रेस के पूर्व मंत्री सुरेंद्र चौधरी के नेतृत्व में कांग्रेसियों ने स्वच्छता सर्वेक्षण व अन्य कार्यों में भारी भ्रष्टाचार के आरोप लगाते हुए नगर पालिका मकरोनिया में व्याप्त भ्रष्टाचार की अर्थी निकाल दी। उल्टे बाजे बजाते हुए शवयात्रा ही नहीं निकाली बल्कि बड़ी चालाकी से पुलिस को छकाते हुए दाह संस्कार भी कर दिया।

ये रहे मौजूद

इस दौरान पूर्व मंत्री सुरेन्द्र चौधरी, जिला ग्रामीण कांग्रेस के प्रभारी अध्यक्ष सुरेन्द्र सुहाने, जिला पंचायत के पूर्व अध्यक्ष स्वदेश जैन, देवेन्द्र पटैल, सुरेन्द्र सिंह चावड़ा,अमित रामजी दुबे,राजेश दुबे राकेश राय,शरद राजा सेन, विजय साहू,आर.आर. पारासर,कलु गोविन्द पटैल, राजू डिस्क, भागीरथ सब्जी वाले, सिंटू कटारे बड़ी संख्या में कांग्रेसी उपस्थित रहे।

Related post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *