पत्रकारों ने गेंद-बल्ले से ज़ोरदार प्रदर्शन कर दर्ज की जीत, दर्शकों के दिलों को जीता

 पत्रकारों ने गेंद-बल्ले से ज़ोरदार प्रदर्शन कर दर्ज की जीत, दर्शकों के दिलों को जीता

पत्रकारों ने गेंद-बल्ले से ज़ोरदार प्रदर्शन कर दर्ज की जीत, दर्शकों के दिलों को जीता।

सागर। हिंदी सिनेमा की मशहूर फिल्म बाज़ीगर का एक डायलॉग आज भी युवा दिलों पर राज करता है। “हार के जीतने वाले को बाज़ीगर कहते हैं”कुछ यही हाल था गुरुवार को, जब कड़ाके की ठंड में रवाना हुए 11 लोग एक मैदान पर आमने सामने की जंग में उतरे। मौका था अर्हम प्रीमियर लीग के उद्घाटन मैच का, जिसमें अर्हम क्लब और पत्रकार एकादश के बीच रोचक मुकाबला देखने को मिला।

एक तरफ था निरंतर अभ्यास तो दूसरी तरफ सिर्फ एक बुलावे पर पहुंचे कलम के सिपाहियों का जुनून। प्रदर्शन ऐसा कि तालिया गूंज उठीं, कैमरों की आंखें खुली की खुली रह गयीं। सिक्का हवा में था अर्हम क्लब ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का निर्णय लिया।

पत्रकार इलेविन से ओपेनिंग करने उतरी अमित प्रभु मिश्रा और संदीप तिवारी की जोड़ी कुछ खास कमाल नहीं दिखा सकी 2 ओवर में दो विकेट के बाद झड़ी लगी रही। कप्तान राजेश पावर के आउट होने पर अब मिडिल आर्डर में मौजूद अभिलाष तिवारी और नरेश शुक्ला पर दारोमदार आया। कुछ अच्छे शॉट भी देखने को मिले तभी नरेश शुक्ला किरीच के बाहर चहलकदमी करते हुए विकेट कीपर का शिकार बन गये।

हांलाकि अर्हम क्लब की खराब फील्डिंग के चलते कई केच भी छूटे। अब किरीच पर पहुंचे शिवा पुरोहित पर एक सम्मान जनक स्कोर तक टीम को पहुंचाने का दारोमदार था। पारी का एक लौता छक्का भी शिवा के बैट से ही निकला। आखरी गेंद पर संजय शर्मा के चौके के साथ जादुई आंकड़े तक पत्रकार एकादश का स्कोर पहुंचा। मुकेश जैन ढाना की चुटकुलेदार कॉमेंट्री ने जोरदार समा बांधा इसी के साथ ही पत्रकार इलेवन ने लोगों का दिल तो जीत लिया। लेकिन क्रिकेट मैच में अर्हम क्लब ने 8 विकेट से जीत दर्ज कर ली। इस प्रतियोगिता के आयोजक दिगंबर जैन सोशल ग्रुप अर्हम सागर के सदस्य रहे। मैच डीपीएस स्कूल खुरई रोड पर आयोजित हुआ।

विधायक ने की बल्लेबाजी

क्रिकेट टूर्नामेंट के उद्घाटन मैच के मुख्यअतिथि शहर विधायक शैलेन्द्र जैन ने भी बल्लेबाजी कर खिलाड़ियों का उत्साह वर्धन किया। 

वेलेन्टाइन्डे को होगा समापन

अर्हम क्रिकेट टूर्नामेन्ट में 16 टीमों ने एंट्री दर्ज की है। 14 फरवरी को इस टूर्नामेंट का समापन होगा।

Related post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *