सागर के किस अंग्रेजी लेखक की किताब पर बन सकती है हॉलीवुड में फ़िल्म
गुड्डू पंडित आ रहे हैं और वो जाएंगे नहीं
बबलू पंडित के बिना मिर्जापुर सीज़न 2 का टीज़र बना मिर्चापुर
फुल एक्शन गालियों और गोलियों के बीच दर्शकों को खलेगी सादगी की कमी।
अमित प्रभु मिश्रा
मिर्ज़ापुर 2 के टीजर को जो तीन लाख से ज़्यादा व्यूज मिले हैं तो इसके पीछे सीजन वन की सफलता है।
सीज़न वन जहां खत्म हुआ उस हाइट से उठाना फिर उसे लंबा खींचना प्रोडकशन टीम के लिए बड़ी चुनौती माना जा सकता है। अब बदले की आस में बैठी पब्लिक को पुरानी फिल्मों में बंदूक हाथ मे लिए हीरो की डायलॉग बाज़ी कभी रास नहीं आई। क्योंकि उसी बीच खलनायक कोई पैंतरा खेलता और बाज़ी उसके हाथ आ जाती है।
“यानी की दर्शकों को गुड्डू भैया के बदले के बीच कोई भी रास नहीं आने वाला”
बहरहाल समीक्षा की दृष्टि से देखा जाए तो टीज़र में अभिनय का कोई दमखम किसी भी संवाद में दिखाई नहीं दिया है। गालियों और गोलियों का बोलबाला ज़रूर देखने को मिला है। अब गालियां, गोलियां युवाओं में इसे ज़रूर फेमस कर देंगी। लेकिन सीजन 1 को चुनौती देता सीजन 2 ट्रेलर में दिखाई नहीं दे रहा। बदले और बाहुबलियों के बीच यह सीज़न उलझता दिखाई दे रहा है।
अभिनय की बात करें तो किसी भी एक्शन ड्रामा में एग्रेसिव करैक्टर के साथ एक शांत और स्थिर केरेक्टर की भी ज़रूरत होती है। कुल लिहाज़ से विक्रांत मस्से यानी बबलू पंडित की कमी इस बार दर्शकों को खलने वाली है। कालीन भैया की सरलता नेगिटिव साइड है तो उसे भी अग्रेशन की एक अभिव्यक्ति की तरह ही देखा जाएगा। इसके अलावा फीमेल स्टारकास्ट में ज़्यादा कोई धमाका नहीं है। जो युवाओं को कुछ एक एपिसोड के बाद कितना स्क्रीन से जोड़ पाती है यह देखने वाली बात होगी। कुलमिलाकर बात कहें तो मिर्ज़ापुर ने जो आग लगाई है वह मिर्ज़ापुर को मिर्चापुर बना देती है।
लेकिन मिर्च लगने के बाद की राहत देता इसमे कोई सादगी भरा किरदार यदि नहीं मिलता तो मिर्ची ज़ोरों की लग सकती है।
पंकज त्रिपाठी पर है पूरा दारोमदार
गुड्डू पंडित बदला लेने वाले किरदार में बढ़े दिखाई देंगे। सीज़न एक की तरह खुलकर खेलना का मौका नहीं होगा। पहले सीज़न में एक सिंपल कॉलेज स्टूडेंट से लेकर गैंगस्टर तक के किरदारों में अली फैज़ल ने कई रूप बदले थे। यहां वो सिर्फ खूंखार केरेक्टर में रहेंगे उससे बाहर आते हैं तब भी वह हजम नहीं होने वाला। इसलिए अभिनय देखने वाले खाटी के प्रशंसकों के लिए सारा दारोमदार पंकज त्रिपाठी यानी कालीन भैया पर होगा।
नए कलाकारों की हो रही एंट्री
दिव्येन्दु शर्मा की ज़िम्मेदारी इस बार अलग होंगी इनके पास भी उतना स्पेस नहीं है। क्योंकि दर्शकोंनके सामने साफ हो गया है की गुड्डू नहीं छोड़ेगा। वहीं इस सीज़न कई नए कलाकार भी शामिल हुए हैं। इतनी टाइट सिट्यूएशन में जहां सीज़न वन खत्म हुआ है वहां से उठाना इन कालारों के लिए मुश्किल होगा।
23 अक्टूबर को होगी रिलीज़
मिर्जापुर 2′ की रिलीज डेट आ गई है। सीजन-2 का प्रसारण 23 अक्टूबर 2020 को किया जाएगा। गुरमित सिंह और मिहिर देसाई ने मिर्जापुर सीज़न 2 को डायरेक्ट किया है। वहीं, रितेश सिधवानी, फरहान अख्तर, और कासिम जगमगिया इस सीज़न के एग्जिक्यूटिव प्रोड्यूसर्स हैं।