गौरझामर में महिला से हुई बर्बरता के बाद रजक समाज ने आईजी को घेरा

 गौरझामर में महिला से हुई बर्बरता के बाद रजक समाज ने आईजी को घेरा

गौरझामर में महिला से हुई बर्बरता के बाद रजक समाज ने आईजी को घेरा

टीआई के निलंबन और आरोपियों
पर सख्त कार्यवाही की उठी मांग।

नफीस खान

सागर। जिले के गौरझामर में महिला को बांध कर पीटने के मामले में सोमवार को पीड़ित परिजनों व सागर रजक समाज के लोगों ने गौरझामर थाना प्रभारी की कार्यप्रणाली को लेकर सवाल उठाते हुए आईजी अनिल शर्मा को ज्ञापन सौपा है।

ज्ञापन में कहा गया है कि विगत दिन गौरझामर के पटना खुर्द गांव में हुई महिला को बांध कर पिटाई के मामले में थाना पुलिस की मिलीभगत से महिला के साथ अत्याचार व जान से मारने की धमकी दी गई लेकिन पुलिस ने अब तक आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्यवाही नही की जबकि अभी भी महिला के साथ मारपीट करने वाले कुछ आरोपी फरार है जिससे महिला की जान को खतरा है वही सागर रजक समाज ने गौरझामर टीआई की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े करते हुए निलंबित करने की मांग की है।

रजक समाज ने दी उग्र आंदोलन की चेतवनी

रजक समाज सागर ने चेतावनी दी है कि जल्द ही आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्यवाही व गौरझामर टीआई को निलंबित नही किया गया तो रजक समाज उग्र आंदोलन करने को मजबूर होगा जिसकी जबाबदारी जिला प्रशासन की होगी

Related post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *