सागर के किस अंग्रेजी लेखक की किताब पर बन सकती है हॉलीवुड में फ़िल्म
दबंग बेटी से करते थे छेड़छाड़, मां ने विरोध किया तो हुआ ये अंजाम।
दबंग बेटी से करते थे छेड़छाड़, मां ने विरोध किया तो हुआ ये अंजाम।
● खंभे से बांधकर महिला से बर्बरता
● आरोपियों के आंगन में हुई क्रूरता
खबर मध्यप्रदेश के सागर जिले के गौरझामर से है। जहां एक महिला को बेटी से छेड़छाड़ करने वाले दबंगों को रोकने की महिला को अमानवीय सजा मिली है। शनिवार सुबह गौरझामर थाना के ग्राम पटनाखुर्द निवासी एक दलित महिला को अपनी बेटी के साथ हुई छेडछाड की रिपोर्ट पुलिस में लिखाना इतना मंहगा पड गया कि दबंगो ने उसे घर से निकालकर हाथ पैर बांधकर घंटों तक पीटा। वही पुलिस को यह मामूली बात नज़र आ रही है। मानवता को शर्मसार करती इन तस्वीरों ने इलाके में सनसनी फैला दी है। जिसमें आरोपियो के आंगन में महिला बिजली के खम्बे से बंधी दिखाई दे रही है। जिस्म पर चोटों के निशान हैं जो बात रहे हैं की किस बेदर्दी से महिला के साथ बर्बरता की गई। वीडियो वायरल होने के बाद गौरझामर पुलिस की भी सांसे फूलने लगी है। असल मे पीडित महिला राधा रानी पति तुलसीराम रजक निवासी पटना खुर्द थाना गौरझामर की नाबालिक बेटी से गाव के इन्ही दबंगो ने बीते दिनो छेडछाड की थी। जिसकी सूचना पीडिता और उसकी बेटी ने गौरझामर थाना में दर्ज कराई थी। बस यही से दबंगो ने बदला लेने की सोची और मौका मिलते ही महिला को 8 लोगो ने घेरकर बंधक बनाया और अपने घर में लगे बिजली के पोल से बांधकर जानवरों की तरह बांधकर घण्टो मारपीट करते रहे।