सागर में तेज़ी से बढ़ते कोरोना के बीच एक विधानसभा में उपचुनावों की चुनौती।

 सागर में तेज़ी से बढ़ते कोरोना के बीच एक विधानसभा में उपचुनावों की चुनौती।

सागर में तेज़ी से बढ़ रहे कोरोना के साथ जिले की एक विधानसभा में उपचुनावों की चुनौती।

आज 51 लोगों के कोरोना की चपेट में आने की हुई पुष्टि, रिपोर्ट आई पोसिटिव, सात हुए स्वस्थ तो तीन की मौत।

सागर। सागर में कोरोना के आंकड़े अब दुगनी तेज़ी से बढ़ रहे हैं। अब यहां संभलना बेहद ज़रूरी हो जाता है। कोरोना के सामने चरमराई हुई व्यवस्थाओं के बीच अब संक्रमितों को कोविड नियमो का पालन करते हुए अकेले रहने की सुविधायुक्त घरों में आईशोलेशन में रखा जाने लगा है। मंगलवार को ही ऐसे 8 पॉजिटिव मरीज होम आइसोलेट किये गए हैं। 

ग्रामीण क्षेत्रों में भी कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं इससे जनता के साथ साथ प्रशासन के सामने भी बेहद नाजुक स्थिति बनती जा रही है। मंगलवार 8 सितंबर को 51 लोगों के कोरोना की चपेट में आने की पुष्टि हुई है। वहीं स्वस्थ हुए सात लोगों की घर वापसी भी हुई है। जबकि तीन लोगों ने दम तोड़ा है। जिले में अब कुल संक्रमितों की संख्या 1300 के करीब तो मृतकों की संख्या 70 के पास पहुंच गई है। वहीं जिले की एक विधानसभा में उपचुनाव होने हैं, ऐसे में यह एक बड़ी चुनौती होगी कि संक्रमण की बढ़ती रफ्तार के बीच किस तरह से तालमेल बिठाया जाएगा। इन मिनी विधानसाभ चुनावों को लेकर चुनाव आयोग की पहले ही हवाइयां उड़ी हुई थीं। अब मंगलवार को हुए इस कोरोना विस्फोट से कोरोना के बढ़ते आंकड़े चिंता की लकीरें गहरी कर रहे हैं। बहरहाल सुरखी विधानसभा में इन दिनों रामशिला पूजन यात्रा जारी है जो गांव गांव भ्रमण करने के बाद अयोध्या के लिए रवाना होगी।

● 72 मौतें

जिले में कोरोना पॉजिटिव मरीजो की संख्या बढ़कर 1358 हो गई है। वही 72 लोगो की मौत हो चुकी है। स्वस्थ होकर घर जाने वाले 1015 है।

 

Related post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *