सागर के किस अंग्रेजी लेखक की किताब पर बन सकती है हॉलीवुड में फ़िल्म
बीएमसी को मिले कोरोना के इलाज में कारगर रेमडेसीवीर इंजेक्शन्स बीएमसी में भर्ती मरीजों को अडॉप्ट करेंगी समाजसेवी
- संभागायुक्त की पहल
बीएमसी को मिले कोरोना के इलाज में कारगर रेमडेसीवीर इंजेक्शन्स
बीएमसी में भर्ती मरीजों को अडॉप्ट करेंगी समाजसेवी
इस परिजन के लिए 24 घंटे चालू रहेगा हेल्पलाइन नंबर 7999688716
– सीता राम रसोई संस्था तथा लाखा बंजारा झील जनभागीदारी समिति अजेई मदद के लिए आगे।
सागर। कमिशनर श्री जेके जैन की बुन्देलखण्ड मेडिकल कॉलेज में भर्ती कोरोना मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएँ उपलब्ध कराने की मुहिम जारी है।
शनिवार को डीन मेडिकल कॉलेज को शहर की समाज सेवी संस्थाओं ने कोरोना के इलाज में उपयोग किये जा रहे रेमडेसिवीर इंजेक्शन प्रदान किये हैं। समाजसेवी संस्थाओं तथा दानदाताओं द्वारा संभागायुक्त की इस मुहिम में भरपूर सहयोग दे रहे हैं। सीता राम रसोई संस्था तथा लाखा बंजारा झील जनभागीदारी समिति के द्वारा डीन मेडिकल कॉलेज को रेमडेसिवीर इंजेक्शन उपलब्ध कराए गए हैं। इन इंजेक्शनों से गरीब निर्धन मरीजों का इलाज हो रहा है। उल्लेखनीय है कि डेढ़ सौ इंजेक्शनों का एक स्लॉट बाहर से मंगाया गया है। तीस इंजेक्शन मेडिकल कॉलेज के डीन डॉक्टर जीएस पटेल को सौंपे गए हैं।
– संभागायुक्त की अपील का असर
कमिशनर श्री जेके जैन ने सामाजिक संस्थाओं से अपील की थी कि, वे आगे आएँ तथा सहयोग करें। यह सहयोग ना केवल गरीब निर्धन परिवार के मरीजों हेतु आवश्यक इलाज उपलब्ध कराने के लिए है बल्कि, मरीज तथा उसके परिजनों के बीच संवाद का माध्यम बनने तथा समय रहते आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए भी अपेक्षित है। उन्होंने बताया कि मेहनत के साथ-साथ सही दिशा भी आवश्यक है। बेशक, समस्त मेडिकल अमला कोरोना की विपरीत परिस्थितियों में भरसक प्रयास एवं मेहनत कर रहा है परंतु अन्य संस्थाओं के सहयोग से व्यवस्थाएं और बेहतर रूप परिणामित हो सकती हैं।