सागर के किस अंग्रेजी लेखक की किताब पर बन सकती है हॉलीवुड में फ़िल्म
सुरखी की जनता बनेगी राममंदिर निर्माण में सहभागी। पूजन के बाद सुरखी से अयोध्या पहुंचेंगी चांदी की शिलाएं।
सुरखी की जनता बनेगी राममंदिर निर्माण में सहभागी। पूजन के बाद सुरखी से अयोध्या पहुंचेंगी चांदी की शिलाएं।
-
गोविंद सिंह बोले धर्म की बात को राजनीति से नहीं जोड़ा जाए,,
सागर। सुरखी विधानसभा में 2 सितंबर से रामशिला पूजन कार्यक्रम शुरू होगा। डॉ अनिल तिवारी जी इस कार्यक्रम के संयोजक हैं उन्होंने इसकी रूपरेखा पत्रकारों के बीच मंगलवार को प्रस्तुत की है।
अब सुरखी विधानसाभ में इन दिनों क्षेत्र के नेताओं का जमावड़ा है। पिछले दिनों सीएम का दौरा कार्यक्रम भी प्रदेश में भारी बारिश और खराब मौसम के चलते टल गया। ऐसे में रामशिला पूजन कार्यक्रम को भी चुनावी कार्यक्रम के रूप में, होने वाले उपचुनावों से जोड़कर भी देखा जा सकता है। हालांकि गोविंद सिंह ने साफ शब्दों में यह स्पष्ट किया है की कार्यक्रम को राजनीति से नहीं जोड़ा जाए।
यहां बता दें मध्य प्रदेश में 27 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होना है। हालांकि निर्वाचन आयोग ने चुनाव कार्यक्रम की अभी घोषणा नहीं की है। इन्ही में सागर जिले की सुरखी विधानसभा क्षेत्र से भाजपा में शामिल हुए राजस्व एवं परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत भी भाजपा से पहली बार हाथ आज़मा रहे हैं।
प्रेसवार्ता में पूर्व सांसद सुरखी विधानसभा सह प्रभारी आलोक संजर, केबिनेट मंत्री गोविंदसिंह राजपूत, भाजपा से बुद्धिजीवी प्रकोष्ठ से डॉ अनिल तिवारी की उपस्थिति में इस कार्यक्रम की चर्चा हुई।
केबिनेट मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने कहा कि मैं खुशकिस्मत हूँ की भाजपा में हूँ। सुरखी विधानसभा से यह कार्यक्रम शुरू हो रहा है। बाद में यदि अन्यक्षेत्रों से श्रद्धालुओं की इच्छा सामने आती है तो जिले भर में यह यात्रा चलाई जाएगी।
Kडॉ अनिल तिवारी ने कहा कि 2 से 11 सितंबर तक यह आयोजन होगा इसमें 5 रथ यात्राएं निकाली जाएगी इन रथों में चांदी की शिलाएं विराजमान रहेंगी जिनका गांव गांव पूजन होगा समाप्ति के बाद शिलाओं को श्रीराम जन्मभूमि मंदिर निर्माण ट्रस्ट को सौंपा जाएगा।