सुबह तबियत असहज महसूस होने पर कराया था टेस्ट, मंत्री निकले कोरोना पोजिटिव

 सुबह तबियत असहज महसूस होने पर कराया था टेस्ट, मंत्री निकले कोरोना पोजिटिव

पीडब्ल्यूडी मंत्री गोपाल भार्गव हुए कोरोना पॉजिटिव।

सुबह तबियत असहज महसूस होने पर कराया था टेस्ट।
परिवार में बाकी सभी की रिपोर्ट नेगिटिव आई है।
ट्वीटकर दी जानकारी बोले स्वस्थ होकर जल्दी लौटूंगा।

 

सागर। मध्यप्रदेश सरकार के लोक निर्माण मंत्री गोपाल भार्गव की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है। इसकी जानकारी उन्होंने अपने ट्विटर एकाउंट से ट्वीट कर दी है।  उन्होंने बीते एक सप्ताह में उनसे मिलने वाले सभी सहयोगियों से होम कोरेन्टीन होने व जांच कराने की अपील की है। गोपाल भार्गव ने अपना एक वीडियो भी जारी किया है। “जिसमें उन्होंने बताया कि परिवार के सभी सदस्यों का टेस्ट करा चुके हैं। जिसमे बाकी सभी की रिपोर्ट नेगिटिव आई है”

उन्होंने भोपाल या अन्य कहीं लोगों से मिलते वक़्त संक्रमित होने का आदेश जताया है। एमपी में अब तक शिवराज सिंह सहित मण्डल के आधादर्जन से अधिक सदस्य संक्रमित हो चुके है। यहां बता दें कि अगस्त माह से सागर जिले में कोरोना कासंक्रमण लगातार तेज़ी से बढ़ रहा है। यहां संक्रमितों की संख्या एक हज़ार के करीब पहुंच गई है।

Related post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *