मंदिर परिसर से मिले दो लोगों के शव, करंट की चपेट में आने से गयी जान

 मंदिर परिसर से मिले दो लोगों के शव, करंट की चपेट में आने से गयी जान

मंदिर परिसर में करंट लगने से दो लोगों की मौत।

● सुबह राहगीरों ने देखी अकड़ी हुई दो लाशें।

आपस में करीब दो गज की दूरी पर मिले शव
● रातभर मंदिर की सीढ़ियों पर पड़े रहे शव

पुलिस का अंदेशा बारिश के कारण फैला करेंट।

सागर। सागर के गढ़ाकोटा में स्थानीय बस स्टैंड पर दो शव मिलने से सनसनी फैल गयी। शव बुतों की तरह अकड़ी हुई हालत में देखते ही कस्बे में हड़कंप मच गया। दोनों ही शव एक छोटे से मंदिर के चबूतरे पर मिले हैं। राहगीरों ने मामले की जानकारी गढ़ाकोटा थाने में दी।

मंदिर में दर्शन करने पहुंचे थे दोनों

जानकारी ले मुताबिक शमीम बसों में काम करते थे। लोगों का कहना है कि कुछ दिनों से पास ही के होटल के बरामदे में सर छिपाने को जगह मिली थी। सुबह मंदिर पहुंचे तीन शेड का कहब पकड़ते ही करंट लगने से मौत हो गयी। वहीं संतोष चौरसिया अपनी पान की दुकान खोलने से पहले पूजन के लिए सुबह 5 बजे मंदिर पहुंचे और करेंट ने उनकी भी जान लेली।

पुलिस ने मौके पर पहुंचकर कारण का पता लगाया तो होश उड़ गए। गनीमत रही की कोई व्यक्ति शवों के पास नहीं गया। नहीं तो कई और जाने जा सकती थी। दोनों की पहचान बस स्टैंड में पान का टपरा चलाने वाले संतोष चौरसिया और बसों में टिकट काटने वाले मोहम्मद शमीम के रूप में हुई है।

असल मे पुलिस के अनुसार मंदिर की चद्दरों पर करंट फैल जाने से मंदिर की दहलान में लगे लोहे के खंभों में भी करंट फैल गया। अंदेशा जताया जा रहा है कि बारिश के कारण करंट फैला होगा। करंट के संपर्क में आने से दोनों की जान गई होगी। शवों को कब्जे में लेकर पुलिस ने मर्ग कायम कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

Related post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *