सागर के किस अंग्रेजी लेखक की किताब पर बन सकती है हॉलीवुड में फ़िल्म

 सागर के किस अंग्रेजी लेखक की किताब पर बन सकती है हॉलीवुड में फ़िल्म

सागर के युवा लेखक ने लिखी किताब दुनिया में हैरीपोर्टर से हो रही रिदम रोजर की तुलना।

 गूगल से लेकर तमाम सोशल साइट्स और टाइम ट्रैवल से विज्ञान जगत को जीवंत कर लिख दी कहानी।

  • इस किताब पर हॉलीवुड फ़िल्म भी आने की उम्मीद है

  • सागर के स्व डॉ बीवी राय के नाती हैं हिमांशु

अमित प्रभु मिश्रा

सागर। सागर के युवा लेखक हिमांशु राय

हिमांशु राय (गोल्डी)

(गोल्डी)  इन दिनों पूरी दुनिया में चर्चाओं में हैं। अंग्रेजी साहित्य में दुनिया में पहचाने जाना वाला नाम हैं। “उनकी लिखी किताब रिदम रोजर की तुलना हैरी पोर्टर से हो रही है”  साइंस फिक्शन यानी वैज्ञानिक दृष्टिकोण से लिखी गयी हिमांशु की किताब    महीनों तक दुनिया भर से बेस्ट सेलर बनी रही हुई है। इस अंग्रेजी पुस्तक को दुनिया भर में सराहना मिल रही है यह सागर के लिए गौरव की बात है। विश्व मे सागर के हिमांशु तारीफें बटोर कर शहर का नाम रोशन कर रहे हैं। हिमाशु राय की इससे पहले आई किताब माय म्यूट गर्लफ्रेंड ने भी बड़ी सफलता प्राप्त की थी। गोपालगंज निवासी हिमांशु राय डॉ बीबी राय के नाती हैं और इनदिनों दिल्ली में हैं। वह अंग्रेजी साहित्य में कई किताबें लिख चुके हैं।

लेकिन ” रिदम रोजर एक अगल तरह की कहानी है जिसमे वर्चुअल वर्ल्ड के बारे में बताया गया है” हिमांशु कहते हैं की वह हमेशा से ऐसी कहानी लिखना चाहते थे जो लीक से हटकर हो इस किताब में उन्होंने टेलीकॉम फिक्शन के जरिये फेसबुक, गूगल, वाट्सएप्प तक को ज़िन्दर किरदार गढ़ डाले। हिमांशु साइंस फील्ड से हैं टेलीकॉम सेक्टर में जॉब करते हैं लेकिन हमेशा से लेखन में उनकी रुचि रहे इसलिए समय निकालकर वह किताबें लिखते रहे।

विज्ञान के हर पहलू पर बात

38 साल के हिमांशु की किताब रिदम रोजर्स में विज्ञान के हर पहलू की बात हुई है। इस किताब के जरिये बच्चे विज्ञान की बारीकियों से हस्ते खेलते रूबरू हो रहे हैं। हमेशा से बोझिल माने जाने विषय को उन्होंने इतना मनोरंजक बना दिया है जिसकी कोई कल्पना भी नहीं कर सकता है।

इस तरह रोचक हो जाती है कहानी

कहानी का हीरो रोजर अचानक डेटा वर्ल्ड में चला जाता है। जहां गूगल, एंड्राइड, एप्पल, वाट्सएप, इंस्टाग्राम, फेसबुक सब जीवंत हो उठते हैं और कहानी इन्ही के इर्द गिर्द घूमती है। अभी इसका पहला पार्ट सामने  आया हिमांशु इसकी पूरी सीरीज़ लिख रहे हैं। उम्मीद यह भी जताई जा रही है की बहुत जल्द इसपर फ़िल्म भी देखने को मिल सकती है।

Related post

1 Comment

  • Wah! Kya baat hai
    New & intresting

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *