सागर के किस अंग्रेजी लेखक की किताब पर बन सकती है हॉलीवुड में फ़िल्म
पर्दे में बेपर्दा होने का कारोबार हुआ बेपर्दा।
मकरोनिया में कहां इस तरह चलता था जिस्म फरोशी का कारोबार।
- 87 हज़ार रुपये हुए बरामद
- कौन है इस कारोबार के पीछे
- पॉश इलाको में जड़ें जमा रहा देह व्यापार
- पर्दे में बेपर्दा होने का कारोबार बेपर्दा
अय्याशी के काले कारोबार और मादक बालाओं की अदाओं का कारोबार शहर में जड़ें जमा चुका है।
सागर। पौश माने जाने वाले इलाके मकरोनिया में जहां अय्याशी के सभी समान चमचामते रोडों के किनारे सजी धजी जाम छलकाने वाली होटलों के अम्बार हैं। नोजवानों को लंबे समय से लुभा रहे हैं। लेकिन इस सब से कहीं ऊपर एक कदम बढ़कर अय्याशी का नंगा नाच शुरू हुआ है। लेकिन इस बार किसी होटल में नहीं बल्कि एक मकान में बदनाम धंधा किया जा रहा था। शहर में जिस्मफरोशी का धंधा भद्र लोगों के मकानों के बीच पनपने लगा है। कोरोना काल में जहां 2 मीटर की दूरी बनानी है वहां जिस्मफरोशी का धंधा पनप रहा है। “जिसमें सोशल डिस्टनसिंग की धज्जियां उड़ाता नो डिस्टनसिंग का नियम किसी से छिपा नहीं”। पर्दे में बेपर्दा होने का कारोबार मकरोनिया के दीनदयाल नगर से बेपर्दा हुआ है।
मकरोनिया सीएसपी की अगुवाई में दीदयाल नगर के एक मकान पर दबिश देकर पुलिस ने तीन युवतियों को गिरफ्तार किया है।
मौके से एक व्यक्ति को भी गिरफ्तार किया है। ये धंधा किस तरह फलफूल रहा है इसका अंदाज़ इसी से लगाया जा सकता है की ” इन युवतियों से करीब 90 हजार की रकम कैश बरामद हुई है” पुलिस जांच में लेजर इस मामले में पूछताछ कर रही है। अब इस धंधे में कौन कौन कौन संलिप्त है। और किस की शह पर शहर में जिस्म फरोशी का कारोबार पनप रहा है। जल्द ही इससे पर्दा उठने की उम्मीद भी जताई जा रही है।
- सीएसपी बोलीं
मुखबिर की सूचना के बाद सीएसपी पूजा शर्मा और थाना प्रभारी उपमा सिंह और स्टाफ ने कार्रवाई करते हुए आरोपियों को रंगे हाथों गिरफ्तार किया है ।