सुशांत सिंह मौत मामले में सीबीआई जांच होगी केंद्र सरकार ने दी हरी झंडी

 सुशांत सिंह मौत मामले में सीबीआई जांच होगी केंद्र सरकार ने दी हरी झंडी
  • अमित प्रभु मिश्रा, सागर

लेकिन सुशांत सिर्फ एक शख्स नहीं एक ख्वाब था जो मुकम्मल होकर चकनाचूर हुआ।

केंद्र सरकार ने सुशांत सिंह राजपूत मौत मामले में सीबीआई जांच करने के बिहार सरकार के अनुरोध को मान लिया है। इसके अलावा रिया चक्रवर्ती की याचिका जिसमें उन्होंने जांच को पटना से मुंबई ट्रांसफर करने की मांग की है, सुप्रीम कोर्ट ने सभी पक्षों को तीन दिनों के अंदर अपना जवाब दाखिल करने को कहा है। एक हफ्ते बाद मामले में आगे सुनवाई होगी।

सुशांत सिंह राजपूत

“हर छोटे शहर से हर रोज़ लाखों नोजवान मायानगरी में कामयाबी का सपना लिए उसी के सहारे जीते हैं”। सुशांत सिंह राजपूत अगर कामयाब न हुए होते और सुसाइड करते तो ये महज़ एक आदमी की मौत होती। “जिसे लाखों नाकाम लोगों की कहानी की तरह सिर्फ एक सिंगल कॉलम में खत्म भी किया जा सकता था और शायद लोग हजम भी कर लेते”। लेकिन सुशांत सिर्फ एक शख्स नहीं एक ख्वाब था जो मुकम्मल होकर चकनाचूर हुआ। वो दूर अम्बर पर टूटा एक सितारा है। सपने तो हर शहर के टूटे हैं। अब कोई क्यों ऐसी कामयाबी के लिए भागेगा जिसका अंजाम इतना भयानक है। इसलिए सच सामने आना बहुत ज़रूरी भी हो जाता है। हम भारतीय हैं जो सचिन के शतक पर खुशी मनाते थे अब विराट में सपने बुनते हैं। अमिताभ की तरक्की में भी खुश हैं और मोदी के साथ तो हैं ही। हमने हमेशा बढ़ते को और बढ़ाया है गिरते को संभाला है। इसलिए सुशांत की मौत की हर खबर सुर्खी है।

मुम्बई पुलिस कमिश्नर
मुम्बई पुलिस कमिश्नर

 

रिया चक्रवर्ती

यहाँ हर आदमी ये तमाशा देख रहा है की किस तरह पुलिस इस मामले को घुमा रही है। एक ही देश में पुलिस के दो चेहरे दिखे हैं।
यहां सवाल खड़े होते हैं की एक ही देश में रहकर अगर कोई दूसरे प्रदेश मे मरता है तो क्या सौतेला व्यवहार होगा।
मामला जो भी जांच जहां भी पहुंचे प्रेमप्रसंग हो धोखेबाजी हो या डिप्रेशन पर सवाल हर बार यही की कहानी साफ हो। आखिर एंड कहाँ करना है और शुरू कहाँ से करना है पुलिस इतनी तकलीफ में क्यों है।
बिहार के डीजीपी फरियादी की तरह बयान देते हैं। उनके आईपीएस कोरेन्टीन हो जाते हैं। रिया चक्रवर्ती की गैंगस्टर की तरह फरार बताई जाती हैं। सलमान, करनजोहर, महेशभट्ट और जाने कितने नाम विवादों में आ जाते हैं। लेकिन हासिल कुछ नैं फिरसे नई कहानी।

रिया

जिस सुशांत के बॉडी गार्ड कुक और सहयोगी बार बार ये कह रहे हैं की सुशांत आत्महत्या करने वालों में से नहीं हैं। वहीं डिप्रेशन होने की बातों से भी सहयोगी इनकार कर रहे हैं। ऐसे में मुम्बई पुलिस सुशांत की नेट सर्च में पैनलेस डेथ जैसी बातें खोजकर आत्महत्या को पुख्ता कर साबित करने का मन बनाती दिखाई दे रही है। अगर सुशांत ने सूइसाइड किया भी है तो जरूर इसके पीछे कोई भयानक वजह होगी जो सभी को हिला कर रख सकती है।

नारायण राणे
नारायण राणे, पूर्व सीएम महाराष्ट्र

भाजपा नेता नारायण राणे ने दिशा सालियान के बारे में जो खुलासा किया है वाकयी चौकाने वाला है। जिसने रेप और हत्या की बात सामने आई है बीजेपी सांसद नारायम राणे ने इस मामले में सनसनीखेज खुलासा करते हुए कहा कि सुशांत की पूर्व मैनेजर की ‘रेप’ और ‘हत्या’ की गई। राणे ने यहां तक कहा कि महाराष्ट्र सरकार आरोपियों को बचाने की कोशिश कर रही है। बीजेपी प्रवक्ता साइना एनसी ने भी कहा कि इस केस में गंभीर चीजें सामने आ रही हैं। उन्होंने कहा कि सीबीआई जांच में ही यह सब सुनिश्चित हो पाएगा जो लोगों के सामने है।

दिशा सालियान
दिशा सालियान

सोमवार को ईडी की टीम ने सुशांत के सीए संदीप श्रीधर से पूछताछ की। श्रीधर के ऑफिस से सुशांत की फायनेंशियल डिटेल की कॉपी भी ली गई है। इससे पहले रविवार को बिहार पुलिस ने सीआरपीसी की धारा 160 के तहत सुशांत के मित्र दीपेश और सिद्धार्थ पठानी को नोटिस भेजा था। देर रात दीपेश बिहार पुलिस के सामने हाजिर हुए। जबकि सिद्धार्थ ने भी पुलिस से फोन पर संपर्क किया। आज उनसे भी पूछताछ हो सकती है।

Related post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *