सागर के किस अंग्रेजी लेखक की किताब पर बन सकती है हॉलीवुड में फ़िल्म
सावन के आखिरी सोमवार से फिर बंधी झमाझम बारिश की उम्मीद,
सावन के आखिरी सोमवार से फिर बंधी झमाझम बारिश की उम्मीद।
कम बारिश वाले जिलों में शामिल है सागर
अमित प्रभु मिश्रा
सागर। लगातार उमस भरी गर्मी से लोगों को सावन के आखरी सोमवार को निजाद मिली। अब तक 244 मिमी बारिश ही दर्ज हुई है जो औसत से कम है। दोपहर बाद मौसम सुहाना हुआ और झमाझम बारिश का दौर शुरू हुआ। गौरतलब है की लंबे समय से गांव गांव बारिश के लिए किसान भगवान को मनाने की तमाम कोशिशें कर रहे हैं। वही सागर जिले में बदरा बरसने का नाम नहीं ले रहे। ऐसे में किसानों की सूखती फसलों के लिए अच्छी खबर है। मौसम विभाग ने सागर सहित अन्य जिलों में भारी वर्षा की चेतावनी जारी की है। इसमें सागर के उमरिया, कटनी, जबलपुर, मंडला, बैतूल, हरदा, खंडवा, खरगोन, धार, देवास, दतिया, मुरैना और भिंड जिलों में भारी बारिश की आशंका जताई जा रही है। अब तक औसत से कम बारिश प्रभावित जिलों के विषय में विशेषज्ञों की माने तो कटते पेड़ों और लगातार घटती वन संपदा के चलते बारिश का पानी तो उतना ही बरसता है। लेकिन लगातार बारिश के दिन कम होते जा रहे हैं। इससे अल्प समय में ही जरूरत से ज्यादा पानी बादलों से उपलब्ध होता है। जिससे नदी नाले जल्दी उफान पर आ जाते हैं और बाढ़ जैसी त्रासदिया सामने आती हैं। तेज़ गति के साथ कई इंच बारिश अपने साथ कई और आपदाएं भी ले आती। ऐसी बारिश फसलों व ग्राउंड वाटर लेविल में भी कम दिनों की बारिश लाभकारी साबित नहीं होती।
1 Comment
रक्षाबंधन के पावन पर्व की आप समस्त देशवासियों को प्रदेशवासियों को शहर वासियों को एवं वार्ड के वासियों को बहुत-बहुत शुभकामनाएं पहुंचे मेरी ओर से आप सभी पर बाबा महाकाल की मां भगवती की कृपा हमेशा बनी रहे