सागर के किस अंग्रेजी लेखक की किताब पर बन सकती है हॉलीवुड में फ़िल्म
कुल 510 मरीज कोरोना को हराकर घर लौटे, आज चौदह मरीजों की आई कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव, आंकड़ा पहुंचा 700 पार
चौदह मरीजों की आई कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव
अब तक कुल 510 मरीज कोरोना को हराकर घर लौटे हैं, आज चौदह मरीजों की आई कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव, आंकड़ा पहुंचा 700 के पार।
सागर। बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज से प्राप्त जानकारी के अनुसार आज रविवार को 14 मरीजों की कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट प्राप्त हुई है। जिसमें 42 वर्षीय महिला दलपतपुर, 68 वर्षीय महिला बिहारीजी मंदिर के पास सागर, 40 एवं 80 वर्षीय पुरुष मकरोनिया, 23 एवं 24 वर्षीय पुरुष सदर बाजार, 93 वर्षीय पुरुष तिगोड़ा शाहगढ़, 60 वर्षीय पुरुष शनिचरी, 48 वर्षीय पुरुष शास्त्री वार्ड, 39 वर्षीय पुरुष भगत सिंह वार्ड, 35 वर्षीय पुरुष बरोदिया कलाॅ, 65 वर्षीय पुरुष षिवाजी वार्ड, 48 वर्षीय पुरुष बड़ा बाजार एवं 62 वर्षीय पुरुष बरोदा रहली जिला सागर निवासी शामिल है।