सागर के किस अंग्रेजी लेखक की किताब पर बन सकती है हॉलीवुड में फ़िल्म
फूट पड़ा गोविंद सिंह राजपूत का बरसों पुराना दर्द
अमित प्रभु मिश्रा
फूट पड़ा दिल में बसा बरसों पुराना दर्द बोले पूरा देश राममय था लेकिन कांग्रेस पार्टी नहीं थी राममय
कांग्रेस में रहते हुए भाजपा के राममंदिर के मुद्दे पर सहमति न दिखा पाने का फूटा दर्द।
राममंदिर की बात करते करते भावुक हुए गोविंद सिंह।
सागर। हाल ही में कांग्रेस से भाजपा में आये केबिनेट मंत्री गोविंद सिंह राजपूत एक सभा को संबोधित करते हुए भावुक हो गए। यहां कांग्रेस में रहते हुए रामभक्ति न करपाने का उनका दर्द भी फूट पड़ा, जो छात्र जीवन से उनके दिल में था। उन्होंने कहा की एक दौर था जब भाजपा के साथ – साथ पूरा देश राममय था। लेकिन कांग्रेस पार्टी राममय नहीं थी। उन्होंने कहा की आज फक्र महसूस करता हूँ की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में 5 अगस्त को यह स्वप्न पूरा होने जा रहा है। यहां बता दें की सुरखी में उपचुनाव होने वाले हैं इसी को लेकर कोरोना के तमाम नियमों का पालन करते चुनावी तैयारियां भी जारी हैं। रविवार को मंत्री गोविंदसिंह राजपूत होटल रॉयल पैलेस में मुख्य अतिथि के रुप में लोधी समाज के सम्मेलन को संबोधित करते हुए भावुक हो गए तेबीस बीच उनका गला भी भर आया। उन्होंने अपने क्षेत्रवासियों से भी घरों में दीपक जलाकर 5 अगस्त को उत्साह के साथ उत्सव मनाते हुए दीपमालाओं से हर्ष व्यक्त करने की बात कही।
कांग्रेस की कमलनाथ सरकार में मंत्री रहते हुए सिंधिया खेमे से भाजपा में आये गोविंद सिंह ने पिछले दिनों एक इंटरव्यू में भाजपा में आने के सवाल को लेकर कहा था,, की पार्टी बदलना कोई एक दिन घटनाक्रम नहीं होता। लंबे समय मन में यह प्रक्रिया जारी थी।