शाहगढ़ मामले में बड़ा खुलासा, मासूम की मिली थी अधगढ़ी लाश।

 शाहगढ़ मामले में बड़ा खुलासा, मासूम की मिली थी अधगढ़ी लाश।

शाहगढ़ मामले में बड़ा खुलासा, मासूम की मिली थी अधगढ़ी लाश।

सागर। तीन साल की मासूम की अधगढ़ी लाश मामले में पुलिस ने गांव के ही राजाराम पटेल को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेज दिया है। 26 जुलाई को शाहगढ़ के हनुमान टोरा गांव में यह जघन्य अपराध सामने आया था। जहां घर से कुछ ही दूरी पर खेत से तीन वर्षीय मासूम की अधगढ़ी लाश बरामद हुई थी। डीआईजी आरएस डेहरिया और सागर एसपी अतुल सिंह ने शुक्रवार को मामले का खुलासा करते हुए बताया की आरोपी राजाराम का बच्ची के घर आना जाना था। घटना की रात युवक ने पहले अपने दो दोस्तो के साथ शराब पार्टी की और जब दोएत अपने अपने घर चले गए। उसके बाद गांव की ही एक मासूम को घर से अगवा कर गांव से बाहर वीराने में ले गया। जहां गलत काम के दौरान बच्ची की मौत हो गयी। जिसके बाद उस हैवान ने मासूम को गड्ढा खोदकर गाड़ दिया। पुलिस के मुताबिक बच्ची की मौत दम घुटने से हुई है। वही बच्ची की लाश को जंगली जानवरों द्वारा खाये जाने के भी साक्ष्य मिले हैं।

गांव के एक एक बदमाश की बनाई लिस्ट

इस पूरे खुलासे में पुलिस ने पहले तो 10 हज़ार का इनाम घोषित किया। इसके बाद आला अधिकारियों ने पूरे गांव के बदमाशों की लिस्टिंग कर जानकारी जुटाना शुरू किया। जिसमें आरोपित की भूमिका संदिग्ध पाई गयी। पुलिस पूछतांछ में आरोपित राजाराम ने अपराध स्वीकार किया है।

Related post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *