कलेक्टर एवं एसपी ने किया किल कोरोना अभियान सर्वे का शुभारंभ

  कलेक्टर एवं एसपी ने किया किल कोरोना अभियान सर्वे का शुभारंभ

 कलेक्टर एवं एसपी ने किया किल कोरोना अभियान सर्वे का  शुभारंभ

छत्रपाल सिंह

सागर एक जुलाई 2020/ मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह की महत्वकांक्षी योजना मध्यप्रदेश से कोरोना को खत्म करने के लिए एक से 15 जुलाई तक किल कोरोना सर्वे प्रारंभ किया गया है । जिसका शुभारंभ सागर में आज गुरु गोविंद सिंह वार्ड में कलेक्टर श्री दीपक सिंह, पुलिस अधीक्षक श्री अमित सांघी,  नगर निगम कमिश्नर आरपी अहिरवार, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर एम एस सागर ने किया ।  इस अवसर पर महिला बाल विकास अधिकारी डॉ भरत सिंह राजपूत डॉ रोशन मौजूद थे ।
किल कोरोना सर्वे के शुभारंभ अवसर पर कलेक्टर श्री दीपक सिंह ने समस्त टीमों का परिचय लेते हुए निर्देश दिए कि सर्वप्रथम सभी दल अपनी संपूर्ण सुरक्षा के साथ स्वास्थ्य परीक्षण करें।  उन्होंने निर्देश दिए कि स्वास्थ्य परीक्षण करते समय पूरी सावधानी बरतें एवं उन्होंने कहा कि किसी घर के प्रत्येक व्यक्ति का स्वास्थ्य परीक्षण होना चाहिए और इसकी जानकारी परीक्षण के दिन ही सार्थक ऐप में दर्ज की जावे।
उन्होंने कहा कि किल कोरोना सर्वे में 5 प्रकार की जांच कराई जा रही हैं।  सर्वप्रथम कोरोना से पीड़ित व्यक्तियों की दूसरी सर्दी, खांसी, बुखार तीसरी मलेरिया,  डेंगू, चिकनगुनिया चैथी गर्भवती महिलाओं की टीकाकरण, पांचवा 0 से 5 वर्ष तक के बच्चों का टीकाकरण कार्यक्रम भी साथ में किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि प्रत्येक घर में पहुंचकर प्रतीक व्यक्ति का सर्वे किया जाए जिसमें उक्त समस्त जानकारी अपने पंजी में दर्ज की जावे एवं थर्मल स्क्रीनिंग कर उसका तापमान एवं ऑक्सीमीटर से उसकी ऑक्सीजन भी ज्ञात की जा जावे ।
सर्वे की जानकारी देते हुए  पुलिस अधीक्षक श्री अमित सांघी  जी ने बताया कि स्वास्थ्य परीक्षण में पुलिस की आवश्यकता पड़ती है तो पुलिस भी सहयोग करेगी  और  पुलिस विभाग के कर्मचारी लगातार  मानिटरिंग भी  करेगें ।  नगर निगम कमिश्नर श्री अहिरवार  वार्ड में किल कोरोना अभियान  के शुभारंभ अवसर पर बताया कि नगर निगम की स्वच्छता टीम लगातार  सफाई  पर विशेष ध्यान देते हुए सफाई अभियान भी चला रही है।
महिला बाल विकास अधिकारी भारत सिंह राजपूत ने बताया कि किल  कोरोना सर्वे में सागर  शहर से नगर निगम क्षेत्र में 48 कैंटोंमेंट क्षेत्र में 7 एवम उपनगरीय   क्षेत्र मकरोनिया में 18 टीमों का गठन किया गया है । जिसमें महिला बाल विकास विभाग से आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, सहायिका स्वास्थ्य विभाग की एएनएम का गठन किया गया है। उन्होंने बताया कि टोटल 73 दलों का गठन कर सागर का स्वास्थ परीक्षण कराया जा रहा है।
उन्होंने बताया कि इसी प्रकार संपूर्ण सागर जिले में दलों का गठन किया गया है जो विकासखंड स्तर पर प्रत्येक ग्राम के प्रत्येक घर के व्यक्ति का स्वास्थ्य परीक्षण करेगा और उसकी जानकारी विकासखंड  स्तर पर दर्ज कर जिला स्तर पर भेजी जाय ।  जिला स्तर से प्रांतीय स्तर भोपाल पर दर्ज की जावेगी ।

Related post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *