अपने वर्चस्व की लड़ाई में कामयाब होते दिख रहे सिंधिया

 

छत्रपाल सिंह

 

अपने वर्चस्व की लड़ाई में कामयाब होते दिख रहे सिंधिया
नई दिल्ली । कहा जाता है कि जब तक बच्चा रोता नहीं है तब तक मां बच्चे को दूध नहीं पिलाती जी हां कुछ दिनों से मध्यप्रदेश कांग्रेस में भी अपने वर्चस्व की लड़ाई लड़ रहे ज्योतिरादित्य सिंधिया ने अल्पमत से बनी कमलनाथ सरकार को अपने सियासी दांवपेच फेंक कर घुटनों के बल चलने पर मजबूर कर एवं मध्य प्रदेश कांग्रेस की राजनीति में अपने होने का एहसास दिला दिया जिसके फलस्वरुप सूत्रों के हवाले बड़ी खबर आ रही है । 10 जनपथ में मध्य प्रदेश के नए प्रदेश अध्यक्ष पद के लिए ज्योतिरादित्य सिंधिया के नाम को हरी झंडी दे दी गई है | दरअसल थोड़ी देर पहले मुख्यमंत्री कमलनाथ सोनिया गांधी से मिलने दिल्ली 10 जनपथ पहंचे थे जहां पर उन्होंने मध्य प्रदेश के ताजा राजनीतिक घटनाक्रम की जानकारी सोनिया गांधी को दी और ज्योतिरादित्य सिंधिया गुट की तरफ से मध्य प्रदेश कांग्रेस में चल रहे सियासी संग्राम से भी उन्हें अवगत कराया । माना जा रहा है कि कांग्रेस की कार्यकारी अध्यक्ष ने कमलनाथ को सलाह दी है कि वर्तमान राजनीतिक घटनाक्रम को देखते हुए सिंधिया के हाथ में संगठन की कमान देना ही एकमात्र हल है । बीजेपी जिस तेजी के साथ में मध्य प्रदेश की कमलनाथ सरकार को डैमेज करने की कोशिश कर रही है उससे निपटने का फिलहाल यही विकल्प है कि ज्योतिरादित्य सिंधिया संगठन की कमान संभाले और कमलनाथ व दिग्विजय सिंह के साथ मिलकर डैमेज कंट्रोल में जुट जाएं । इसलिये इस बात की भी व्यापक संभावना बन रही है कि ज्योतिरादित्य सिंधिया को राज्यसभा के माध्यम से संसद में भेजा जाएगा ।अगर ऐसा होता है तो कांग्रेस को पूरी उम्मीद है कि मध्य प्रदेश का ताजा राजनीतिक संकट पूरी तरह से दूर हो जाएगा और बीजेपी अपने मंसूबों में फेल हो जाएगी

Related post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *