सागर के किस अंग्रेजी लेखक की किताब पर बन सकती है हॉलीवुड में फ़िल्म
सड़को पर बह रहा हजारों गेलन पानी ,प्रशासन बेखबर

सड़को पर बह रहा हजारों गेलन पानी ,प्रशासन बेखबर
छत्रपाल सिंह
सागर।ग्रीष्म ऋतु की आमद हो चली है। विगत वर्षो की तरह इस वर्ष भी जनता को प्यास बुझाने के लिये पानी की किल्लत झेलनी पड़ सकती है। क्योकि जनता के लिये जल उपलब्ध कराने वाली संस्थाएं अभी नींद में हैं। मकरोनिया चौराहे से लेकर दीनदयाल नगर तक कई स्थानों पर पाइप लाइन टूटी होने के कारण जनता की प्यास बुझाने वाला अमृत रूपी जल सड़कों पर बह रहा है और सरकारी अमला लाइन दुरूस्त कराने में कोई रूचि नहीं ले रहा है। सागर-बंडा रोड पर राजघाट की लाइन फूटने से हजारों लीटर पानी सड़कों पर बह रहा है।लोगों के शिकायत करने के बाद भी नगर निगम नींद में सो रहा है। अधिकारी इस ओर लापरवाही बरत रहे है। इलाहाबाद बैंक के सामन में, रचना मेडिकल के बाजू में,कृष्णा टेंट हाउस के बाजू सहित हजारों लीटर पानी रोड पर बह रहा है। गर्मी आने वाली है। आगामी समय में जल संकट की स्थिति भी बन सकती है भी हजारों लीटर पानी ऊपर बह रहा है।