सागर के किस अंग्रेजी लेखक की किताब पर बन सकती है हॉलीवुड में फ़िल्म
उपचुनावों को लेकर मध्यप्रदेश में सरगर्मियां तेज़ हो चली हैं।

उपचुनावों को लेकर मध्यप्रदेश में सरगर्मियां तेज़ हो चली हैं।
● मैं खुश हूं की रामभक्तों की पार्टी में हूं
● भाजपा झूटी घोषणाएं नहीं करेगी
मंत्री गोविंद सिंह राजपूत बोले शिवराज सरकार में चिंता की जरूरत नहीं।
सागर। सिंधिया खेमे से कमलनाथ सरकार में मंत्री रहे गोविंद सिंह राजपूत भी भाजपा में शामिल हुए हैं। प्रदेश में उपचुनाव कब होंगे ये अभी तय नहीं है। लेकिन नेता अपने अपने क्षेत्र में दमखम दिखाने लगे है। सरकार में राजस्व एवं परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत अपने विधानसभा क्षेत्र में उपचुनावों में पहली बार भाजपा प्रत्याशी के रूप में जनता के बीच परखे जाएंगे। इस विधानसभा में अपने दशकों के अनुभव और बने बनाये मंत्री के रूप में चुनाव में उतरने के बावजूद भी वे लगातार क्षेत्र में सक्रियता दिख रहे हैं। सुरखी विधानसभा में भाजपा के सेक्टर सम्मेलन शुरू हुए हैं। गुरूवार को भारतीय जनता पार्टी द्वारा आयोजित चंद्रापुर और झिला के सेक्टर सम्मेलनों को संबोधित किया। –
मंत्री गोविंद सिंह
उन्होंने कहा की सुरखी विधानसभा के लोगों का ऋण चुकाने का सही वक्त आया है, कहने को तो मैं कांग्रेस शासन काल में भी पंद्रह महीने सरकार में रहा, लेकिन गुटीय राजनीति के चलतेे मेरे क्षेत्र वासियों के छोटे-छोटे कार्यों में भी अडंगे डाले जाते रहे। लेकिन अब भारतीय जनता पार्टी की शिवराज सरकार में किसान, नौजवान, गरीब की चिंता सबसे पहले की जा रही है।
सम्मेलन को मुख्य अतिथि पूर्वमंत्री रामकृष्ण कुसुमरिया, सांसद राजबहादुर सिंह, सुधीर यादव एवं भारतीय जनता पार्टी जिलाध्यक्ष गौरव सिरोठिया जी ने भी संबोधित किया।
कांग्रेस में जिताऊ प्रत्याशी की तलाश जारी
कांग्रेस में सुरखी चुनाव को लेकर अब तक कैंडिडेट का चेहरा तय नहीं हो सका है। आधा दर्जन से ज़्यादा नाम सामने आ चुके हैं। लेकिन कांग्रेस पार्टी जिताऊ प्रत्याशी की तलाश में अब भी लगी हुई है।