26 फरवरी को सागर सहित पूरे देश में बंद रहेंगे बाजार,

 26 फरवरी को सागर सहित पूरे देश में बंद रहेंगे बाजार,

26 फरवरी को सागर सहित पूरे देश में बंद रहेंगे बाजार, स्ट्रीट वेंडरों और आप पर होगा क्या असर

सागर। व्यापारी संगठन कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (CAIT-कैट ) सहित अन्य व्यापारी संगठनों ने GST के प्रावधानों की समीक्षा की मांग को लेकर 26 फरवरी को भारत बंद का आह्वान किया है. इस दिन देश भर में सभी व्यावसायिक बाजार बंद रहेंगे। बुधवार को मीडिया के समक्ष एक निजी होटल में जिला स्तर पर कैट एवं अन्य व्यापारिक संगठनों के प्रतिनिधियों ने इस विषय से अवगत कराया। इस दिन देश भर में सभी व्यावसायिक बाजार बंद रहेंगे। कैट का दावा है कि इस दिन देश भर के 8 करोड़ से अधिक व्यापारी हड़ताल पर रहेंगे। कैट के नेतृत्व में आगामी 26 फरवरी को जीएसटी के बेतुके एवं तर्कहीन प्रावधानों को वापिस लेने तथा ई कामर्स कंपनी अमेजन (Amazon)पर प्रतिबंध लगाने की मांग को लेकर भारत को बंद करने का ऐलान किया गया है।

देशभर के व्यापार संगठन करेंगे हड़ताल

देश के ट्रांसपोर्ट सेक्टर के सबसे बड़े संगठन ऑल इंडिया ट्रांसपोर्ट वेलफेयर एसोसिएशन ने पहले ही कैट के व्यापार बंद को न केवल समर्थन दिया है बल्कि उस दिन देश भर में ट्रांसपोर्ट का चक्का जाम करने की भी घोषणा की है। इसके अलावा बड़ी संख्या में अनेक राष्ट्रीय व्यापारिक संगठनों ने भी व्यापार बंद का समर्थन किया है जिसमें खास तौर पर ऑल इंडिया एफएमसींज़ी डिस्ट्रिब्युटर्ज़ फेडरेशन, फेडेरेशन ऑफ अलूमिनियीयम यूटेंसिलस मैन्यूफैकचररस एंड ट्रेडर्ज एसोसिएशन, नार्थ इंडिया स्पाईसिस ट्रेडर्स एसोसिएशन, आल इंडिया वूमेंन एंटेरप्रिनियर्स एसोसिएशन, ऑल इंडिया कम्प्यूटर डीलर एसोसीइएशन, आल इंडिया कॉस्मेटिक मनुफक्चरर्स एसोसिएशन आदि शामिल हैं।

जीएसटी न देने वाले स्ट्रीट वेंडर्स भी होंगे प्रभावित

यहां गौर करने वाली बात यह भी है कि दिन भर काम करने के बाद रोजी रोटी कमाने वाले स्ट्रीट वेंडर भी प्रभावित होंगे। अधिकांश मुद्दों में भारत बंद के आह्वान में सड़कों पर रेडी लगाने वाले बाजार बंद का दंश जरूर झेलते हैं। हालांकि ये न तो जीएसटी के दायरे में आते हैं न ही इनका कोई प्रभावी संगठन ही है।

Related post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *