माफियाओं के खिलाफ प्रशासन एक्टिव मोड में, 15 चिन्हित निर्माणों पर कार्रवाई

 माफियाओं के खिलाफ प्रशासन एक्टिव मोड में, 15 चिन्हित निर्माणों पर कार्रवाई
कुख्यात रविकोरी के अवैध निर्माण को तोड़ा गया। कार्रवाई निरंतर रहेगी जारी

माफियाओं के खिलाफ प्रशासन एक्टिव मोड में, 15 चिन्हित निर्माणों पर कार्रवाई

कुख्यात अंबुज शर्मा के मकान पर चला बुलडोजर

सागर। मध्यप्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह चौहान अब अलग मूड में हैं। माफिया राज खत्म करने को लेकर उनके दिए बयान “माफिया प्रदेश छोड़ दें नहीं तो 10 फीट नीचे गाड़ देंगे” का असर सागर में भी देखने को मिला।

उज्जैन के बाद अब सागर में प्रशासन अटैकिंग मोड में दिखाई दिया है। सोमवार को जिला कप्तान, नगर निगम आयुक्त और कई अधिकारियों की टीमें बनाकर एक साथ अतिक्रमण को हटाने की कार्रवाई शुरू की है। आपराधिक दृष्टि से शहर के सबसे बड़े थाने मोती नगर क्षेत्र में कार्यवाही को अंजाम दिया गया है।

सीएसपी विक्रम सिंह ने बताया कि सोमवार को 15 चिन्हित माफियाओं पर कार्रवाई की जा रही है। इसमें प्रशासन के निशाने पर ऐसे लोग हैं जिनका पूर्व में लंबा चौड़ा आपराधिक रिकॉर्ड रहा है। इसी के चलते मोती नगर क्षेत्र में कुख्यात अंबुज शर्मा का निर्माणों को ध्वस्त किया गया है।

अम्बुज के मकान के पास ही अवैध रूप से बने दो मकानों को ज़मीदोज़ किया गया है। जिनको जबरन कब्ज़ा कर बनाया गया था। इस दौरान विरोध की स्थिति से निपटने के लिए भारी पुलिस बल तैनात किया गया। वहीं बस स्टैंड पर सालों पुरानी ताज सोनू होटल व एक और दुकान को सील किया गया है।

Related post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *