गाड़ी में मौजूद थी एसडीएम बाल बाल बचीं ड्राइवर की हालत गंभीर

 गाड़ी में मौजूद थी एसडीएम बाल बाल बचीं ड्राइवर की हालत गंभीर

क्षतिग्रस्त बोलेरो वाहन

एसडीएम शशि मिश्रा की गाड़ी को ट्रक ने मारी टक्कर।
– गाड़ी में मौजूद थी एसडीएम, बाल बाल बचीं

  • ●  बाल बाल बची एसडीएम
    ●  ड्राइवर की हालत गंभीर
    ●  निरीक्षण के लिए शाहगढ़ हुई थी रवाना
    ●  घायल हुए सागर रिफर

एसडीएम शशि मिश्रा

SDM शशि मिश्रा

सागर। सागर जिले की बंडा तहसील में मंगलवार दोपहर करीब 12 बजे एक ट्रक ने एसडीएम शशि मिश्रा की गाड़ी को सीधी टक्कर मार दी। जब हादसा हुआ तो एसडीएम शशि मिश्रा भी गाड़ी में मौजूद थी। घटना छानबीला अंतर्गत ग्राम रुरावन के पास हुई जहां तेज रफ्तार ट्रक क्रमांक यूपी 78 डीटी 8815 ने एसडीएम की गाड़ी को टक्कर मारदी।

इस रोड पर हुआ हादसा

सीधी भिड़ंत में एसडीएम शशि मिश्रा बाल बाल बची उनके साथ मौजूद एक सिपाही के भी घायल होने की खबर है। वहीं हादसे में ड्राइवर दिलीप रजक गंभीर रूप से घायल हो गए। जानकारी के अनुसार सागर कलेक्टर दीपक सिंह का संभावित शाहगढ़ दौरा होने के कारण एसडीएम स्थितियों का जायज़ा लेने बंडा से शाहगढ़ रवाना हुई थी।

क्षतिग्रस्त बोलेरो वाहन

दोनों को प्राथमिक उपचार हेतु बंडा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र रिफर किया गया है। वही ड्राइवर की हालत गंभीर है जिसे प्राथमिक उपचार के बाद सागर जिला चिकित्सालय रिफर किया है।

सभी को सागर रिफर किया

बंडा बीएमओ एमए कुरेशी के अनुसार घायलों को इलाज के लिए सागर रिफर किया है।

Related post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *