गायब हुई कमलनाथ की पत्थर पर लिखी इबारत, पूर्व मंत्री टुकड़े लेकर पहुंचे थाने

 गायब हुई कमलनाथ की पत्थर पर लिखी इबारत, पूर्व मंत्री टुकड़े लेकर पहुंचे थाने

शिलान्यास को लेकर राजनीति गरमाई भोपाल से आये मंत्री पीसी शर्मा के साथ कांग्रेसी पहुंचे थाने

मिटने लगी पत्थर पर लिखी इबारत

उपचुनाव के दौरान एक वीडियो में पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ को दिखाया गया था। जिसमें कविता भी अमिताभ बच्चन की आवाज में पढ़ी गई है। प्रदेश कांग्रेस के प्रवक्ता सैय्यद जाफर ने यह वीडियो सोशल मीडिया पर जारी किया था। इसमें कवि विकास बंसल की कविता कमलनाथ कह रहे हैं कि मैं पत्थर पर लिखी इबारत हूं। वीडियो में कमलनाथ को कई अंदाज में दिखाया गया था। लेकिन अब यह इबारत भी मिटने लगी है।

सागर। मध्यप्रदेश में सरकार बदलने के बाद अब विकास कार्यों के पत्थरों में भी बदलाव होने लगा है। असल में सागर जिले की नरयावली विधानसभा के उच्चतर माध्यमिक शाला रजौआ का बीते साल कमलनाथ सरकार के दौरान उद्घाटन किया था।अब भाजपा की शिवराज सरकार के 9 महीने बीतने पर स्कूल के टूटे पड़े शिलान्यास के पत्थरों को लेकर कांग्रेस ने भाजपा विधायक को घेरा है।

रविवार को पूर्व जनसम्पर्क मंत्री पीसी शर्मा एक कार्यक्रम में शामिल होने सागर पहुंचे थे। मामले की जानकारी के बाद वे पूर्वमंत्री सुरेंद्र चौधरी, सेवादल से संदीप सबलोक, सिंटू कटारे व अन्य पदाधिकारियों सहित मोतीनगर थाने पहुंचे। जहां पूर्व मंत्री पी सी शर्मा, पूर्व मंत्री सुरेंद्र चौधरी के नेतृव में बीजेपी विधायक पर मामला दर्ज करने मोतीनगर पुलिस को ज्ञापन सौंपा।

कांग्रेस ने बीजेपी पर शिलान्यास हटाने के आरोप लगाते हुए नरयावली विधायक प्रदीप लारिया और प्रशासनिक अधिकारियों के खिलाफ मामला दर्ज नही करने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी।

 

Related post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *