क्षेत्र विकास के लिए भाजपा को भी समर्थन दे सकता हूँ — प्रदीप जायसवाल

 क्षेत्र विकास के लिए भाजपा को भी समर्थन दे सकता हूँ — प्रदीप जायसवाल

क्षेत्र विकास के लिए भाजपा को भी समर्थन दे सकता हूँ — प्रदीप जायसवाल

छत्रपाल सिंह

(मध्यप्रदेश)भोपाल/ मध्यप्रदेश शासन के खनिज मंत्री प्रदीप जायसवाल के बयान ने सरकार को सोचने पर मजबूर कर दिया है प्रदेश में चल रहे राजनैतिक उठापटक को लेकर मंत्री ने एक बड़ा बयान दिया है । उन्होंने कहा कि जब तक प्रदेश में कमलनाथ की सरकार है तब तक वह कमलनाथ जी के साथ हैऔर रहेंगे। जहां तक प्रदेश में सरकार बदलने का ऐसी कहीं स्थिति नहीं है फिर भी अगर प्रदेश में सरकार बदलती है तो उनके पास पूरा विकल्प खुला है उन्होंने एक सवाल के जवाब में कहा कि क्षेत्र के विकास के लिए उन्होंने कमलनाथ जी का समर्थन दिया था और अगर भाजपा की सरकार बनती है तो उसके लिए भी उनके पास विकल्प खुला है और क्षेत्र के विकास के लिए क्षेत्र की जनता की भावना के अनुरूप वह उस तरह से निर्णय करने के लिए स्वतंत्र है । एक तरह से खनिज मत्री का साफ सकेत था कि क्षेत्र के विकास के लिए भाजपा की सरकार मे भी समर्थन दे सकते है। खनिज मंत्री ने यह भी खुलासा किया कि विधानसभा चुनाव के पश्चात भाजपा ने उनसे संपर्क किया था और कई तरह के बड़े-बड़े प्रलोभन दिया था। लेकिन उन्होंने सरकार बनाने के लिए कमलनाथ को समर्थन दिया।

Related post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *