कुदरत का कहर बहा ले गया भ्रष्टाचार

 कुदरत का कहर बहा ले गया भ्रष्टाचार

कुदरत का कहर बहा ले गया भ्रष्टाचार से बनी सड़क। आनन फानन में टूटे हिस्से का निर्माण कर किया सीएम नीतीश ने उद्घाटन।

नीतीश कुमार

इन दिनों उत्तराखंड से लेकर बिहार महाराष्ट्र उप्र असम तक देश बाढ़ से बेहाल है। बिहार में बाढ़ के हालात कोई नई बात नहीं। बिहार की सबसे बड़ी समस्या और मुख्य चुनावी मुद्दा भी बाढ ही है। लेकिन तमाम इलमात और जानकारियों के बाद भी आज़ादी के इतने साल बाद भी हालात जस के तस बनी हुई हैं। यहां सवाल खड़े होते हैं की बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में आखिर निर्माणों की गुणवत्ता पर ध्यान क्यों नहीं दिया जाता। क्यों उद्घाटन के दिन ही सड़कें मरम्मत की मांग करने लगती हैं। इस मम्मले मे “पूर्वसांसद पप्पू यादव और तेजस्वी यादव ने भी ट्वीट कर नीतीश सरकार को आढ़े हाथों लिया है” साथ ही बड़े भ्रष्टाचार की शंका जाहिर की है।

बह गया अप्रोच रोड

आनन फानन में दुरुस्त कराई रोड

नीतीश कुमार बुधवार को गोपालगंज के बंगराघाट पुल का वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए उद्घाटन करने वाले थे। उद्घाटन बुधवार करीब 11:30 बजे होना था लेकिन पुल से जुड़ी अप्रोच रोड मंगलवार की रात बह गई। करीब पचास मीटर तक टूटी सड़क को आनन-फानन में ठीक किया गया जिसके बाद नीतीश कुमार ने पुल का उद्घाटन किया।मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बुधवार को गोपालगंज के बंगराघाट पुल का वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए उद्घाटन किया। उनके उद्घाटन से पहले ही सड़क बह गई। बिहार में नीतीश कुमार की सुशासन वाली सरकार की पोल खुल गयी। जिस पुल का उद्घाटन करना था उस पुल की अप्रोच रोड रात में ही बह गई। आनन-फानन में रोड को ठीक किया गया और फिर नीतीश कुमार ने इसका उद्घाटन किया।

नदियां उफान पर

पहाड़ों पर बेतहाशा बारिश के चलते नदियां उफान पर हैं।

बता दें कि बिहार में अधिकांश नदियां उफान पर है और यह पहली बार नहीं है जब नवनिर्मित सड़क बही है। इससे पहले गोपालगंज के बैकुंठपुर में पिछले महीने गंडक नदी पर बना पुल उद्घाटन के 29 दिन बाद ही बह गया था। 16 जून को इसका उद्घाटन किया गया था।

Related post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *