सागर के किस अंग्रेजी लेखक की किताब पर बन सकती है हॉलीवुड में फ़िल्म
कलेक्टर ने फहराया तिरंगा सीएम ने दिया ऑनलाइन संदेश
कलेक्टर दीपक सिंह ने किया ध्वजारोहण सोश्यल डिस्टेनसिंग के साथ हुआ सामूहिक राष्ट्रगान।
सागर। मे देश का 74वां स्वतंत्रता दिवस जिले में अनुषासन, उत्साह और गरिमा के साथ मनाया गया। इस पावन अवसर पर जिला स्तर से लेकर ग्राम स्तर तक ध्वजारोहण किया गया। कोरोना काल मे हर वर्ष की तरह समारोह पूर्वक स्कूली बच्चों की प्रस्तुतियों और झांकियों के बिना ही स्वतंत्रता दिवस मनाया गया। मुख्य कार्यक्रम कलेक्टर कार्यालय में आयोजित हुआ। इसमें कलेक्टर श्री दीपक सिंह ने ध्वजारोहण किया। ध्वज को सलामी दी गई और सामूहिक रूप से राष्ट्रगान का गायन किया गया। समृद्धि के प्रतीक गुब्बारे छोडे़ गए। कोविड-19 को दृष्टिगत रखते हुए सोषल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए कार्यक्रम आयोजित किया गया।
ध्वजारोहण के बाद कलेक्टर दीपक सिंह के साथ अन्य जिला अधिकारियों ने भोपाल से सीधे (लाईव) प्रसारित हुए मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के स्वतंत्रता दिवस के संबोधन को देखा और सुना गया। कलेक्टर कार्यालय में इसके लिए सभाकक्ष और एनआईसी हाल में व्यवस्था की गई थी। इसी प्रकार विभिन्न कार्यालयों, नगरीय निकायों, पंचायतों में भी सीधे (लाईव) प्रसारित हुए मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के स्वतंत्रता दिवस के संबंध में संबोधन को देखा और सुना गया। मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा स्वतंत्रता दिवस संदेश का वाचन किया गया।
कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक श्री अतुल सिंह, नगर निगम आयुक्त श्री आरपी अहिरवार, जिला पंचायत सीईओ श्री इच्छित गढ़पाले, अपर कलेक्टर श्री अखिलेष जैन, संयुक्त कलेक्टर श्री प्रकाष नायक, श्री आदित्य शर्मा, श्री सीएल वर्मा और विभिन्न विभागों के जिला अधिकारी मौजूद थे।