सागर के किस अंग्रेजी लेखक की किताब पर बन सकती है हॉलीवुड में फ़िल्म
ईट हेल्दी ईट सेफ थीम पर क्लास 6th -8th के तो, फ़ूड सेफ्टी ड्यूरिंग कोविड-19 थीम पर क्लास 9th-12th के स्टूडेंट्स ने उकेरी कल्पनाएं
कागज़ पे उखेरे कल्पनाओं के रंग
स्मार्ट सिटी और खाद्य संरक्षा विभाग द्वारा ईट राइट चैलेन्ज चित्रकला एवं निबंध प्रतियोगिता आयोजित
सागर। ईट राइट इंडिया चैलेंज अंतर्गत सागर के स्कूली बच्चों को खाद्य सुरक्षा परितंत्र में स्वास्थ्यप्रद एवं गुणवत्तापूर्ण खाद्य पदार्थो के उपभोग हेतु जागरूक बनाने के उद्देश्य से चित्रकला एवं निबंध प्रतियोगिता का आयोजन सागर स्मार्ट सिटी लिमिटेड एवं खाद्य सुरक्षा प्रशासन, जिला सागर द्वारा चंद्रा पार्क सिविल लाइन के ओपन एयर थियेटर में किया गया।
ईट हेल्दी ईट सेफ थीम पर क्लास 6th -8th के स्टूडेंट्स ने, फ़ूड सेफ्टी ड्यूरिंग कोविड-19 थीम पर क्लास 9th-12th के स्टूडेंट्स ने चित्रकला के माध्यम से अपने विचार प्रस्तुत किए, वही क्लास 9th-12th के ही कुछ बच्चों ने हेल्दी ईटिंग हैबिट एंड इट्स इम्पोर्टेंस थीम पर निबंध लिख कर अपने विचारों की प्रस्तुति दी।
सागर शहर के साथ ही खुरई, कर्रापुर, जरवास, ढ़ाना, घाटमपुर, मोकलपुर, पथरिया आदि की विभिन्न स्कूलों के लगभग 85 छात्र-छात्राओं ने चित्रों के माध्यम से बेहतर भोजन बेहतर जीवन का संदेश देते हुए चित्रों में दर्शाया की कैसे हम भोजन को सुरक्षित रख सकते है। और सुरक्षित व पोस्टिक आहार का हमारे जीवन में क्या महत्त्व है। जंक फ़ूड को न अपनाते हुए, ताजे फ्रूट्स, बैजिटेवल्स, बीन्स सहित अन्य हेल्दी फ़ूड का उपयोग कर नागरिक अपने जीवन को बीमारी मुक्त एवं बेहतर बना सकते है। कोरोना महामारी जैसे विकट संकट से लड़ते हुए कोरोना को हराने हेतु साफ स्वच्छ भोजन एवं इम्युनिटी बढ़ाने वाले खाद्य पदार्थो को भोजन में शामिल करने का सन्देश चित्रों एवं निबंध में देखने को मिला।
इस दौरान स्मार्ट सिटी सीईओ राहुल सिंह राजपूत एवं सीएमएचओ सागर डॉ सुरेश बौद्ध ने चित्र बना रहे बच्चों से चित्र के बारे में जानकारी लेकर उनके विचारों को जाना व अच्छे प्रदर्शन हेतु उत्साहवर्धन किया। पार्क में ही घूमने आयी सतना की एक छात्रा कृपा मिश्रा ने अद्भुत योगकला का प्रदर्शन कर सभी को सेहतमंद रहने हेतु योग अपनाने का संदेश दिया।
प्रतियोगिता के दौरान खाद्य विभाग से पंकज श्रीवास्तव, कैलाश वास्केल एवं स्मार्ट सिटी से आरती जारोलिया, दीपा भारती, ट्यूलिप इंटर्न्स सहित अन्य अधिकारी व विभिन्न स्कूलों से आये शिक्षक, पेरेंट्स आदि उपस्थित रहे।