अवैध सम्बन्धो के चलते हुई हत्या,डंडो से पीटकर उतारा मौत के घाट

 अवैध सम्बन्धो के चलते हुई हत्या,डंडो से पीटकर उतारा मौत के घाट
अवैध सम्बन्धो के चलते हुई हत्या
तीनो आरोपी पुलिस गिरफ्त में
 डंडों से पीटकर की थी हत्या
छत्रपाल सिंह
सागर/बिलहरा/ सागर जिले के सुरखी थाना क्षेत्र के बिलहरा के ग्राम सहजपुरी में रस्सी से बांधकर पीटने वाले तीन आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है ।अवैध सम्बन्धो के चलते एक युवक की डंडों से  पीटा गया था। पुलिस के मुताबिक थाना सुरखी क्षेत्रांर्तगत बिलहरा चौकी प्रभारी उनि शशिकांत गुर्जर को सूचना प्राप्त हुई थी कि ग्राम सहजपुरी मे कुछ लोग एक व्यक्ति को रस्सी से बांध कर पीट रहे है। इसकी सूचना तत्काल एसडीओपी रेहली श्री अनुराग पाण्डे एवं थाना प्रभारी सुरखी आनंद  राज को सूचित किया। उक्त सूचना पर से एसडीओपी रेहली, थाना प्रभारी सुरखी एवं बिलहरा चौकी प्रभारी द्वारा हमराह बल के साथ मौके पर जाकर देखा तो एक व्यक्ति घायल अवस्था में पड़ा हुआ था तथा उसके पास एक महिला रो रही थी। जिससे पूछताछ करने पर उक्त महिला ने अपना नाम सुमन बताया व यह भी बताया कि घायलव्यक्ति उद्दीलाल अहिरवार उसका पति है ।इसे तीन लोग राजू राजपूत, अशोक एवं देवराज द्वारा रस्सी से बांध कर डण्डों से मारा गया है। जो पुलिस को देखकर घटना स्थल से फरार हो गये थे।
पुलिस द्वारा मौके पर जीरो पर प्रकरण दर्ज कर तत्काल घायल को उपचार हेतु हॉस्पीटल ले जाया गया। जहां रास्ते में उसकी मृत्यू हो गई। उक्त व्यक्ति के संबंध में जानकारी लेने पर उसकी शिनाख्त उद्दीलाल अहिरवार निवासी ग्राम सहजपुरी के रूप मे हुई।थाना सुरखी मे उक्त तीनों बदमाशों के विरूद्  पर हत्या का प्रकरण दर्ज किया गया।  मुखबिर से जानकारी मिली की इनको  ग्राम सहजपुरी के आसपास देखा गया है। उक्त सूचना पर से पुलिस द्वारा
घेराबदी कर तीनों लोगों को गिरफ्तार कर
लिया। गिरफ्तार व्यक्तियों में पूछताछ मे अपने नाम राजू राजपूत,अशोक , देवराज बताये।
गिरफ्तार तीनों आरोपियों से घटना के संबंध मे पूछताछ करने पर उन्होने बताया कि राजू राजपूत की पत्नि माया के मृतक उददीलाल अहिरवार से अवैध संबंध थे जिसके चलते उनके द्वारा उसे पकड कर घर ले जाकर रस्सी से बांध कर डण्डो मे पीट-पीट कर उसकी हत्या कर दी थी। गिरफ्तार आरोपियों की निशादेही पर हत्या में प्रयुक्त रस्सी व डण्डों को भी पुलिस द्वारा बरामद कर लिया गया है। पुलिस द्वारा उक्त तीनों आरोपियों को न्यायालय में पेशकर जेल भेज दिया गया है। सराहनीय भूमिका : 24 घंटों के हत्या की सनसनीखेज वारदात का पर्दाफाश कर फरार आरोपी को गिरफ्तार करने मे थाना प्रभारी सुरखी श्री आनंद राज, बिलहरा चौकी प्रभारी उनि शशिकांत गुर्जर, प्रआर0 नंदगोपाल मिश्रा, आर0 दिनेश चौहान, जितेन्द्र गुर्जर, अकिंत हरदा, वीरेन्द्र, रवि मिश्रा एवंहरिओम की सराहनीय भूमिका रही।

Related post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *